Posts

दूरदर्शन के माध्यम से भी पढ़ाया जाएगा छात्रों को - यतेश्वर त्यागी

Image
दूरदर्शन के माध्यम से भी पढ़ाया जाएगा छात्रों को - यतेश्वर त्यागी मुरादनगर। यतेश्वर कुमार त्यागी प्रधानाचार्य राजकीय ऑर्डिनेंस फैक्ट्री इंटर कॉलेज ने छात्रों के लिए कोरोना के कारण कॉलेज बंद होने की स्थिति में छात्रों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए नए दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल स्कूल विज्ञान गंगा के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों का पठन पाठन कराया जाएगा। क्योंकि कोविड-19 महामारी वैश्विक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्रों को व्हाट्सएप के द्वारा पठन पाठन कराया गया था लेकिन अधिकतर अभिभावकों व छात्रों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है या डाटा डलवाने की सामर्थ्य नहीं है। यह वास्तविक सत्य है क्योंकि परिस्थितियां अनुकूल नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल स्कूल ज्ञान गंगा के माध्यम से कक्षा 9 से 12 तक छात्रों को अध्ययन कराया जाएगा। इसके अंतर्गत पठन-पाठन दूरदर्शन के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सर्वे कराया था जिसमें लगभग 90 से 95 प्रतिशत लो

देश के लिए समर्पित महापुरुषों के कार्यों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाए - विनोद जिंदल

Image
देश के लिए समर्पित महापुरुषों के कार्यों से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाए - विनोद जिंदल मुरादनगर। जिस राजनीति को आज लोग शक भरी निगाहों से देख रहे हैं उस राजनीति में ऐसे लोग भी हुए हैं जो अन्य राजनीतिज्ञों के लिए भी प्रेरणा हैं। यह बातें समाजसेवी लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल ने कहते हुए बताया कि गुरुकुल घरोंदा के आचार्य स्वामी सन्यासी रामेश्वरानंद राजनीति में एक हीरे के समान थे। जनसंघ के टिकट पर सांसद बने। उन्होंने सरकारी आवास नहीं लिया। वे दिल्ली के बाजार दिल्ली 6 के आर्य समाज मंदिर में ही रहते थे। वँहा से संसद तक पैदल कार्रवाई में भाग लेने के लिए जाते थे।  जिंदल ने बताया कि वे ऐसे पहले सांसद थे जो हर सवाल पूछने से पहले संसद में एक वेद मंत्र बोला करते थे। वे सब वेदमंत्र संसद की कार्रवाई के रिकार्ड में देखे जा सकते हैं। उन्होंने एक बार संसद का घेराव भी किया था। गोहत्या पर बंदी के लिए उनकी महानता इसी बात से पता चल जाती है कि एक बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किसी मीटिंग में उन स्वामी जी को पांच सितारा होटल में बुलाया। वहां जब भोजन का समय हुआ सभी सां

नगर पालिका अध्यक्ष को नीमा ने किया सम्मानित

Image
नगर पालिका अध्यक्ष को नीमा ने किया सम्मानित मुरादनगर। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन ने सामाजिक एवं क्षेत्र विकास स्वच्छ भारत मिशन में मुरादनगर को स्वच्छता रैंक में नंबर एक बनाने के लिए किए गए कार्यों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष विकास तेवतिया को शाल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास तेवतिया ने नीमा एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया तथा नीमा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि बराबर सामाजिक एवं जागरूकता एवं निशुल्क कैंप इत्यादि अभियानों में निरंतर सहयोग करते रहेंगे। इस अवसर पर नीमा के केशव त्यागी, राधेश्याम दहिया राजपाल तोमर राजवीर फहीम सैफी, रितुपाल चौधरी खालिद आदि डॉक्टर मौजूद रहे। 

शहीद पत्रकार को नमन 

Image
शहीद पत्रकार को नमन  मुरादनगर। बलिया के फेफना में शहीद हुए कलमकार रतन सिंह कि हत्या से पत्रकारों में आक्रोश व भय है। यहां रेलवे रोड़ पर 2 मिनट का मौन धारण कर पत्रकारों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों की रक्षा नहीं कर पा रही तो आम लोगों का क्या हाल होगा।  श्रमजीवी पत्रकार संघ मुरादनगर के संरक्षक मंडल के सदस्य रणवीर गौतम ने भी इस भयावह घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बदमाश इतने बेलगाम हो गए हैं कि निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने वाले पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। इस बारे में सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इस बारे में सरकार जल्द ही कोई निर्णय ले जिससे पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपना कार्य करते रहें।  संरक्षक मंडल के ही अनिल मित्तल ने श्रद्धांजलि सभा समाप्त होने के बाद कहा कि पूरे प्रदेश में पत्रकारों पर अनाचार बढ़ा है। सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। सभी विभाग चाहते हैं कि पत्रकार उनके साथ सहयोग करके चलें। गलत कार्य का विरोध करने पर हत्या कर दिया जाना सरकार के लिए भी एक प्रश्न चिन्ह छोड़ रहा है कि क्या चौथे स्

लोगों के सहयोग से सब कुछ संभव सर्वेश यादव

Image
लोगों के सहयोग से सब कुछ संभव सर्वेश यादव मुरादनगर। मुझे क्षेत्र के लोगों का असीम प्रेम व सहयोग मिला जिसके कारण कोरोना काल में भी हमने सरकारी दिशानिर्देशों को लागू करते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद भी की। यह बातें रेलवे रोड़ चौकी प्रभारी सर्वेश यादव ने अपने विदाई कार्यक्रम में कहीं।चौकी प्रभारी का यहां से स्थानांतरण हो जाने पर व्यापारी सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने विदाई दी।  सर्वेस यादव का स्थानांतरण थाना इंदिरापुरम हो जाने पर एक विदाई कार्यक्रम मुरादनगर के रेलवे रोड़ पर स्थित संगठन के कार्यालय में आयोजित किया गया। व्यापारी सुरक्षा संगठन के संरक्षक डॉक्टर राजपाल तोमर एवं संरक्षक विक्रम चौधरी, संगठन सचिव अमित त्यागी, संगठन उपाध्यक्ष आचार्य पंडित उमेश शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, सदस्य रजनीश शर्मा, रविन्द्र पाल, विपिन त्यागी, दिनेश कुमार उर्फ़ डीके आदि ने शाॅल ओढ़ाकर व उपहार देकर चौकी प्रभारी सर्वेस यादव को विदाई दी। इस दौरान संगठन सरंक्षक डॉक्टर राजपाल तोमर ने कहा की चौकी प्रभारी सर्वेस यादव के पूरे कार्यकाल में कोई भी आपराधिक घटना छोटी या बड़ी चौकी क्षेत्र में नहीं हुई, साथ ही साथ नगर के

व्यापारी हित के कार्य प्रारंभ

Image
व्यापारी हित के कार्य प्रारंभ मुरादनगर। व्यापारी सुरक्षा संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन की कार्यवाहियों को तेज़ी से आगे बढ़ाते हुये धरातल पर उतरकर काम करना पहले दिन से ही शुरु कर दिया था। इसी क्रम में संगठन के लोगों ने डोर टू डोर जाकर रेलवे रोड़ पर प्रत्येक दुकानदार के नाम के साथ-साथ सभी व्यापारियों का वाट्सएप मोबाईल नंम्बर भी अपने रजिस्टर में नोट कर लिया है ताकि समय पड़ने पर किसी भी व्यापारी से सीधा संपर्क किया जा सकें।  संगठन के उपाध्यक्ष आचार्य पंडित, उमेश शर्मा ने सर्वे के दौरान कहा संगठन के पदाधिकारी हमेशा पूरा प्रयास करेंगे कि व्यापारी के सम्मान और व्यापार की सुरक्षा हर सूरत में सुनिश्चित की जा सके। संगठन सचिव अमित त्यागी ने कहां कि रेलवे रोड़ के समस्त व्यापारी थाना प्रभारी अमित कुमार व चौकी प्रभारी सर्वेस यादव के सदैव आभारी रहेंगे। जिन्होंने हर संभव व्यापारियों की मदद की और मजबूत संगठन बनाने के लिए प्रेरित किया। व्यापारी सुरक्षा संगठन का गठन किया और पदाधिकारियों को भी सर्वसम्मति से चुना। उन्होंने थाना प्रभारी अमित कुमार की इस सराहनीय सोच की प्रशंसा करते हुए संगठन के सदस्यों से तेज़ी

गणपति भी हुए इको फ्रेंडली 

Image
गणपति भी हुए इको फ्रेंडली  मुरादनगर। चिकनी काली मिट्टी से बिना सांचे के बनायी गयी इको फ्रेंडली श्री गणपति की मूर्ति लोगों को आकर्षित कर रही है।  विजय मंडी निवासी मनीष गोयल ने बताया कि वे पिछले 8 वर्षो से चिकनी मिट्टी से बिना किसी सांचे के भगवान श्री गणेश की प्रतिमा हाथ से बना रहे हैं। इस बार लगभग डेढ़ फुट ऊँची वीणा बजाते हुए श्री गणपति की प्रतिमा बनायी है। परिवार के सभी सदस्य पूरे उत्साह के सहयोग करते हैं। कलर व श्रृंगार करने के बाद अत्यन्त आकर्षक बन गयी।  उन्होंने बताया कि एनजीटी के प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई मूर्तियों को जल प्रवाह करने पर लगाई पाबन्दी के बाद उन्हें मिट्टी से मूर्ति बनाने की प्रेरणा हुई। वर्ष 2012 से वे निरंतर मिट्टी से प्रतिमा बना रहे हैं तथा गणेश चतुर्थी पर स्थापना करते है। प्लास्टर ऑफ पेरिस व केमिकल युक्त मूर्तियां पर्यावरण को हानि पहुंचाती हैं तथा बाद में मूर्ति के अवशेष रह जाने से ईश्वर का अनादर भी होता है। वहीं मिट्टी से बनी यह गणेश प्रतिमा पूर्णतः पर्यावरण अनुकूल है। जो जल में प्रवाहित करने के कुछ ही समय में जल में मिश्रित हो जाती है। प्रतिमा को देखने के लिए काफी