Posts

आयुध निर्माणी महाप्रबंधक ने दिए छात्रों को पुरस्कार

Image
आयुध निर्माणी महाप्रबंधक ने दिए छात्रों को पुरस्कार मुरादनगर। राजकीय आयुध निर्माणी इंटर कॉलेज  का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार  वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। जिसमें आयुध निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक टी के पांडा, मुख्य अतिथि ने समारोह का शुभारंभ कर छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर समारोह की उपयोगिता में चार चांद लगाए। मुख्य अतिथि ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। बच्चों ने अपनी योग्यता को सबके सामने प्रस्तुत किया जिसमें कई सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके पश्चात महाप्रबंधक ने अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अटल लैब प्रतिभाशाली बच्चों के लिए 1 मील का पत्थर साबित होगा। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का उपयोग करके राष्ट्र को एक नई दिशा दे सकते हैं। प्रधानाचार्य यतेश्वर कुमार त्यागी ने पूरे वर्ष की उपलब्धियों को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया और बताया कि हमारा विद्यालय जिले में अपना एक महत्वपूर्ण और विशेष स्थान रखता है। जिसकी समय-समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशंसा भी की है। मेघना, महेंद्र सिंह, संजय एमएम जोशी आदि मौजूद रहे ।

उखलारसी श्मशान घाट हादसा विधानसभा सत्र में उठाएगी सपा

Image
उखलारसी श्मशान घाट हादसा विधानसभा सत्र में उठाएगी सपा मुरादनगर। 15 दिसंबर से चलने वाले विधानसभा सत्र में मुरादनगर उखलारसी श्मशान घाट भ्रष्टाचार मौतों का मामला समाजवादी पार्टी जोर शोर से उठाकर पीड़ितों को न्याय दिलाएगी। समाजवादी के वरिष्ठ वरिष्ठ नेता डॉ अबरार ने इस बारे में जानकारी दी। कि लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर श्मशान घाट हादसे को लेकर जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा बनाया गया बरांडा 3 जनवरी 2021 को गिर गया था। जिसमें 25 लोगों की मृत्यु हो गई थी उसी को लेकर पीड़ित परिवार नगर पालिका परिषद कार्यालय पर 29 नवंबर से में धरने पर बैठे है। उनके बारे में पूर्व मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी गई। जिस पर उन्होंने आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को जोर शोर से सदन में उठाने का आश्वासन देते हुए पीड़ित परिवारों की सहायता उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। वहीं अभी महिलाओं का धरना जारी है। मनीषा, मंजू, पिंकी, अंजू, नीलम, रजनी, निर्मल, पारुल, संतोष, कविता व ममता ने बताया कि 15 दिसंबर से भूख हड़

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर ने शहीद बिपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Image
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर ने शहीद बिपिन रावत को दी भावभीनी श्रद्धांजलि मुरादनगर । उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार मंडल मुरादनगर ने अपने कार्यालय जिला पंचायत मार्केट में तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ हुए शहीद बिपिन रावत, उनकी पत्नी व उनके साथ अन्य जवानों और अधिकारियों के आकस्मिक देहावसान पर एक श्रद्धांजलि सभा रखी। व्यापार मंडल के सभी कार्यकारिणी सदस्यों और सैंकड़ों व्यापारियों ने शहीद बिपिन रावत जी और सभी शहीदों को शोक संवेदना प्रकट करकर विनम्र श्रद्धांजलि के बाद सभी ने दो मिनट का मौन धारण किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने कहा की शहीद बिपिन रावत व उनके साथ शहीद हुए जवानों  के निधन से समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात हुआ है। नितिन गोयल भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरादनगर ने बताया कि बिपिन रावत जी मां भारत की रक्षा सेवा में हर क्षण तत्पर रहते थे, वे सच्चे देशभक्त थे। उनका सेवाकाल सदैव स्मृतियों में रहकर प्रेरणा देता रहेगा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर व समस्त मुरादनगर व क्षेत्रवासी रावत एवं हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवानेवाले अन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित

Image
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित मुरादनगर। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक में मण्डल की मुरादनगर ईकाई का गठन किया गया। जिसमे राजकुमार गोयल अध्यक्ष, अतुल गर्ग महामंत्री, सुरेश कंसल कोषाध्यक्ष, मनीष गोयल व ललित गोयल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा है कि व्यापारी हितों के लिए संगठन का होना आवश्यक है तभी अनेक प्रकार के शोषण से बचा जा सकेगा। अतः बिरादरी और राजनीति से ऊपर उठकर संगठन को महत्व दें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत नहीं दी। लगभग साढ़े तीन करोड़ बैंक खाते एनपीए होने के कगार पर हैं। यदि सरकार द्वारा समय नहीं बढ़ाया गया तो उनका व्यापार समाप्त हो जाएगा । उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी की कई रिटर्न फाइलिंग के स्थान पर सरलीकरण करते हुए एक रिटर्न की नीति लागू करे। जीएसटी के अलग - अलग स्लेब के स्थान पर दरें कम कर एक स्लेब बनाया जाए । प्रदेश में सबसे अधिक लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं व्यापारियों के साथ हो रही हैं । इसलिए व्यापारियों के जीएसटी रिटर्न और इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर शस्

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी

Image
आर्थिक सहायता की मांग को लेकर महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी मुरादनगर। नौकरी दोषियों की संपत्ति नीलाम करा कर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए, तथा अन्य सभी मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए। नगर पालिका कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही महिलाओं तथा मृतकों के परिजनों ने मांगे शीघ्र ही पूरी न कराए जाने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है। इस बारे में आंदोलनरत महिलाओं ने प्रेस व अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन  देकर कहा है कि जिला गाजियाबाद के मुरादनगर स्थित उखलारसी शमशान घाट जिसमें 3 जनवरी 2021 को नगर पालिका द्वारा बनाया गया। बरांडा गिरने के कारण हमारे परिवारों के 25 लोगों जान चली गई थी। आगे कहा गया है कि हम 29 नवंबर से यहां अपनी इन मांगो  1. मृतकों के परिवारों से एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में लिया जाए। 2. घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों के नाम शीघ्र सामने लाए जाएं जैसा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री अपराधियों की संपत्ति नीलाम कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता दे रह रहे हैं। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की समस्त संपत्ति नीलाम करा कर उसकी रकम प

बहुजन उदय अभियान की बैठक का किया गया आयोजन

Image
बहुजन उदय अभियान की बैठक का किया गया आयोजन मुरादनगर। मिशन 2022 आज बहुजन उदय अभियान के अंतर्गत विधानसभा के जलालपुर रघुनाथपुर व सहविश्वा गांव में बहुजन उदय अभियान की बैठक आयोजन हुआ। जलालपुर मीटिंग की अध्यक्षता शीशपाल सिंह ने की और संचालन पं. अरुण शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने किया व सहविश्वा गांव की अध्यक्षता ओसाफ खान खान पूर्व सभासद ने की और संचालन मेरठ मंडल महासचिव असलम खान ने किया। इस अवसर पर आयोजन मे मुख्य अतिथि चेयरमैन अमरजीत सिंह बिडडी रहे। बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन अमरजीत सिंह बिडडी ने कहा हमारे नेता चौधरी जयंत सिंह ने बहुजन उदय अभियान की शुरुआत कर बाबा भीमराव अंबेडकर साहब के सपनों को पूरा करने के लिए बहुजन समाज को जगाने का काम किया है। एक तरह से जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। बाबा साहब कहा करते थे संगठित रहो शिक्षित बनो। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मुखिया, दिलावर कुलदीप, असलम सोनी, राजीव त्यागी, ग्राम प्रधान लोकेश एडवोकेट, विजय जाटव, विनय तेवतिया, शहजाद मिर्जा, इकबाल, सलीम कुरेशी, गुलाम मोहम्मद, अयूब, मुनव्वर, लियाकत, आदि मौजूद रहे। 

नगर पालिका परिषद की लापरवाही से मासूम की गई जान

Image
नगर पालिका परिषद की लापरवाही से मासूम की गई जान मुरादनगर। नगर पालिका परिषद की लापरवाही हटधर्मी भेदभाव के कारण एक और मासूम की जान नगर पालिका परिषद के नाले में  गिरने से चली गई। अधिकारियों ने चंद रुपए मासूम की जान की कीमत लगाते हुए सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया है। इस हादसे के कारण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मासूम की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने रोड पर शव रख मुआवजे तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। तहसील से पहुंचे कर्मचारियों पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को शांत कराया।  नगर की प्रीत विहार कॉलोनी निवासी मोहम्मद नईम ऑटो चलाकर परिवार का लालन पालन करता है। वह पत्नी कहकशा, पुत्र अरहम, 5 वर्ष पुत्री इनाया, 3 वर्ष के साथ यहां रहता है। उसका पुत्र अरहम बच्चों के साथ खेल रहा था। अचानक ही वह वहां से गुजर रहे करीब 15 फीट गहरे नाले में गिर गया। उसके साथ खेल रहे और बच्चों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। बच्चे के नाले में गिरने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए और नाले में डूब गए। मासूम की तलाश शुरू की लेकिन नाले में कबाड़ ज्यादा भरा होने के कारण बच्चा कू