Posts

सपा के नगर अध्यक्ष ने लगाया सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप

सपा के नगर अध्यक्ष ने लगाया सरकारी भूमि पर कब्जे का आरोप  मुरादनगर। संपूर्ण समाधान दिवस में थाने में पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। समाधान दिवस पर सीओ सदर के एन पांडे थाना प्रभारी हरिओम सिंह नगर पालिका कर्मचारी तहसील से आए कर्मचारियों ने समस्याओं का निस्तारण किया। सीओ सदर केएन पांडे ने बताया कि थाना दिवस पर दो समस्याएं आई एक समस्या दिलदार मकरेड़ा गांव में सड़क को लेकर आपत्ति थी, जिसका मौके पर जाकर निस्तारण कर दिया गया। दूसरी समस्या मकान को लेकर दो भाइयों में विवाद था जिसकी जांच के लिए चौकी प्रभारी को दे दी गई है। जल्द ही उस समस्या का भी निस्तारण कर दिया जाएगा।

नगर पालिका की लापरवाही - 7 दिन से नहीं मिल रहा पानी

नगर पालिका की लापरवाही - 7 दिन से नहीं मिल रहा पानी  मुरादनगर। नगर पालिका की लापरवाही के कारण कई कालोनियों तथा थाना परिसर में रहने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों सामने भी जल संकट हो गया है। व एक सप्ताह से चल रही पानी की किल्लत भयंकर गर्मी की मार के कारण लोगों के हाल बेहाल है। थाने के बराबर में लगा हुआ पंप काफी दिन से खराब हो गया है। जिससे जलापूर्ति बाधित हो रही है अधिकांश कालोनियों में घरों में लगे हैंड पंपों ने पानी देने बंद कर दिए हैं। लोग टंकी के पानी का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में लोगों को पीने के लिए जहां पानी मौजूद है वहां से काफी दूरी तक लाना पड़ रहा है।

श्मशान घाट त्रासदी कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों की सहायता का किया अनुरोध

Image
श्मशान घाट त्रासदी कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों की सहायता का किया अनुरोध मुरादनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिले के वरिष्ठ महासचिव रहे महताब पठान ने 3 जनवरी 2021 को हुई त्रासदी से पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा जो भी सहायता देने की घोषणा की थी। वह न मिलने पर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 3 जनवरी को नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित श्मशान घाट घर की छत वहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए लोगों पर गिर गई थी। 24 लोगों की मौके पर मौत तथा एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना वाले दिन जिला अधिकारी ने पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। जिसके विरोध में लोगों ने अपने कुछ मृतकों के शव हाईवे पर रखकर दिल्ली मेरठ हाईवे जाम कर दिया था। घंटों जाम चलने के बाद उच्चाधिकारी मौके पर आए और 10 लाख रुपए नगद परिवार के सदस्य को नौकरी तथा किराए पर रहने वाले परिवारों को मकान देने का आश्वासन देकर जाम खुल

माउंट कार्मेल परिणाम शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं में खुशी

Image
माउंट कार्मेल परिणाम शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं में खुशी मुरादनगर। माउंट कार्मेल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर हैं। दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित माउंट कार्मेल स्कूल का 10 वी कक्षा व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत माउंट कार्मेल स्कूल के प्रबन्ध निदेशक फादर एडवोकेट मनोज सबैस्टियन ने बताया कि काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं (आईसीएसई) और 12वी (आईएससी) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कोविड-19 के कारण बनी असाधारण परिस्थितियों के कारण इस बार बिना परीक्षा दोनों कक्षाओं का रिजल्ट लगभग सौ फीसदी रहा है। उन्होंने बताया कि सीआईएससीई ने विद्यार्थियों के परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा रद्द कर दो गई थी। 10वीं का परिणाम विद्यार्थियों के नौवीं 2019-20 व 12वीं 2020-21 में स्कूल आधारित परीक्षाओं में प्राप्त औसत के आधार पर निकाला गया है। जिसमें 12वी कक्षा मे मुकुन्द अग्रवाल ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया सोनिया यादव 96.5%, अभिषेक चौधरी 96.

पुलिस की सतर्कता से बची युवती की जान

Image
पुलिस की सतर्कता से बची युवती की जान संवाददाता - राहुल दास मुरादनगर। गुरुवार की रात चौकी ऑडनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में कुछ युवक बाइक पर युवती को बाइक पर बैठा कर घूम रहे थे इसी बीच हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह यादव क्षेत्र में रात्रि गस्त कर रहे थे। उन्होंने देखा की कुछ युवक बाइक पर घूम रहे हैं उन्होंने उन लोगों से पूछा की क्या मामला है। युवकों ने बताया कि महिला को सांप ने काट लिया है जिसका इलाज के लिए वह ऑडनेंस फैक्ट्री क्षेत्र में इलाज कराने के लिए आए हैं पर उन्हें इलाज करने वाले व्यक्ति का पता मालूम नहीं है। जिस पर सत्यपाल सिंह यादव ने सतर्कता दिखाते हुए इलाज करने वाले व्यक्ति का पता निकाला और तुरंत उस महिला को इलाज के लिए लेकर गए। कुछ समय तक महिला का इलाज चला और वह ठीक हो गई ठीक होने के बाद महिला ने पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि भगवान किसी न किसी रूप में सामने आ जाते हैं। ऐसा ही रूप लेकर आप हमारे सामने आए महिला के परिजनों ने भी सत्यपाल सिंह यादव का आभार जताया।

लापता बच्चे को मुरादनगर पुलिस ने सकुशल किया पिता के सुपुर्द

Image
मुरादनगर पुलिस ने लापता बच्चे को मिलवाया उसके मां बाप से लापता बच्चे को मुरादनगर पुलिस ने सकुशल किया पिता के सुपुर्द संवाददाता - राहुल दास मुरादनगर  । बुधवार कि सुबह मुरादनगर पुलिस को सूचना मिली कि शौर्य सिंह उम्र 15 वर्ष निवासी मुजफ्फरनगर से बिना बताए घर से कहीं चला गया है। सूचना मिलते ही मुरादनगर पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के हिसाब से मुजफ्फरनगर से आने वाली हर रोडवेज गाड़ी को चेक किया। चेकिंग के दौरान शौर्य सिंह रोडवेज बस में पाया गया। इसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी और बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस बच्चे को परिजन तक पहुंचाने वाली टीम में उप निरीक्षक हरवीर सिंह, हमराह उप निरीक्षक दीपेश कुमार व सिपाही देवेंद्र मौजूद रहे।

अखिलेश यादव भी प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है - टोनी सैफी समाज सेवी

Image
अखिलेश यादव भी प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है - टोनी सैफी समाज सेवी मुरादनगर। समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्ष टोनी सैफी ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि अब वह दिन दूर नहीं है जब प्रदेश मे समाजवादी की सरकार बनेगी और प्रदेश के मुखिया युवा नेता सब के लोकप्रिय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रदेश की कमान अपने हाथों में लेंगे। आज का युवा अखिलेश यादव की और देख रहा है की प्रदेश में समाजवादी पार्टी को सरकार आय और कब युवाओं को रोजगार मिलेगा। भाजपा सरकार ने तो अपनी बातो में केवल युवाओं को लॉलीपॉप देने का काम किया है। लेकिन अगर प्रदेश में समाजवादी पार्टी कि सरकार आ रही है और युवाओं के चहरे खिले हुए दिखाई दे रहा है। क्योंकि पूर्व में मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने बहन बेटियो के साथ साथ युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया था। उन्ही की आधार और नीतियों पर चलकर अखिलेश भी प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है।।

गांव में नहीं है एक भी स्कूल - लोकेश एडवोकेट प्रधान रघुनाथपुर जलालपुर

Image
गांव में नहीं है एक भी स्कूल - लोकेश एडवोकेट प्रधान रघुनाथपुर जलालपुर मुरादनगर। गाजियाबाद जिले के गांव रघुनाथपुर जलालपुर में एक भी सरकारी स्कूल नहीं है। मुरादनगर से सटे मेरठ दिल्ली हाईवे से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव में समस्याओं का अंबार है। एक भी स्कूल न होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर लोग बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं, उसके लिए एक स्कूल की भी दरकार है। इस बारे में गांव के प्रधान लोकेश कुमार एडवोकेट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गांव को विशेष श्रेणी में रखते हुए। यहां की समस्याओं के निस्तारण कराने का अनुरोध करते हुए कहा है कि नव विकसित कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन लोगों ने ले रखे हैं। लेकिन पर्याप्त मात्रा में खंबे न होने के कारण लोगों के अन्य लोगों के विद्युत कनेक्शन नहीं हो पा रहे। जिन लोगो ने कनेक्शन ले रखे है उन लोगो ने लम्बे-लम्बे बिजली के केबल डाले हुए हैं। तारो की अधिक दूरी न होने के कारण केवल में आग लगती रहती है। बिजली लाइन टूटने के कारण हादसों की आशंका बनी रहती है। सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है कि

श्मशान घाट पीड़ित परिवार बैठेंगे धरने पर

Image
श्मशान घाट पीड़ित परिवार बैठेंगे धरने पर मुरादनगर। श्मशान घाट हादसे से पीड़ित परिवारों की महिलाओं ने जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह से मुलाकात कर नौकरी हादसे की जांच व घोषित आवास सुविधा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। पीड़ित पक्ष की महिलाएं 1 दिन पूर्व ही किसान नेता राकेश टिकैत से मिलकर मदद की गुहार लगा चुकी हैं। उन्होंने भी उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है महिलाएं जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। उन्हें एक प्रार्थना पत्र देते हुए मांगों को शीघ्र पूरा न करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी देते हुए बताया है कि 3 जनवरी 2021 नगर पालिका परिषद के भ्रष्टाचार से बनी छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। 3 जनवरी 2011 को नगर पालिका परिषद द्वारा उखलारसी में स्थित श्मशान घाट में नवनिर्मित एक बरांडा उस समय अचानक गिर गया। जब वहां बड़ी संख्या में लोग एक व्यक्ति के अंतिम क्रिया कर्म में भाग लेने के लिए गए थे। 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। लोगों द्वारा रोड जाम व अन्य विरोध प्रदर्शनों पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों के लोगों को

कला और समाज में सम्बन्ध - डॉ अमित कुमार

Image
कला और समाज में सम्बन्ध - डॉ अमित कुमार कलाकार बाह्य जगत के रूप, स्वरूप, गतिविधियों एवं समाज की भावनाओं से संबंध बनाकर ही सृजन किया करता है। वह अपने सृजन में सामाजिक भावनाओं का मानव वृत्तियों से सीधा संबंध रखता है। कलात्मक सृजन में इन्ही भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। परिणाम स्वरूप कला का रूप भी विश्वव्यापी होता है। कलाकार की प्रतिभा उसकी आत्माशक्ति एवं उसके कलात्मक तत्व कला के रूप में समाज के स्वरूप और भावनाओं के साथ सामंजस्य जोड़कर उसको व्यापक रूप प्रदान करते हैं। कला के अधिकांश विषय तत्कालीन समाज की समस्याएं ही होती हैं। इस उद्देश्य से किए गए सृजन में व्यक्तित्व गोण रूप ले लेता है और समाज की आवश्यकताओं का प्रतिबिंब उसके सृजन में स्पष्ट झलकता रहता है। कलाकार ऐसी स्थिति में उद्देश्य अभिव्यक्ति के माध्यम से आत्मशांति प्राप्त करना चाहता है। इस स्थिति में उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्वयं अपना मार्ग चुनता है। लेकिन समाज से कभी अलग नहीं रह सकता। किंतु तकनीकी सिद्धांतों के समक्ष दर्शक के आनंद और आत्म शक्ति का लक्ष्य रहता है। सिद्धांत के आधार पर पहली स्थिति में सृजित कला का रूप शुद्ध और मौल

सरूरपुर में भी सादगी के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व

सरूरपुर में भी सादगी के साथ मनाया गया ईद उल अजहा का पर्व सरूरपुर : बुधवार को ईद उल अजा का पर्व मुस्लिम बाहुल्य गांव में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना वायरस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों पर रहकर नमाज अदा की। उसके बाद लोगों ने रस्म अदायगी के लिए पशुओं की कुर्बानी भी की। हालांकि ईदगाह में चंद लोगों ने नमाज की रस्म अदायगी के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दूरी बनाकर ईद उल अजहा की नमाज अदा की। इस मौके पर क्षेत्र के हर्रा, खिवाई, जसड, पांचली बुजुर्ग, जैनपुर व करनावल आदि गांव में ईद उल अजहा के मौके पर खासी चहल-पहल रही। जहां लोगों ने सुबह ईद उल अजहा की 2 रकात नमाज अदा की। इसके बाद लोगों ने अल्लाह की रजा के लिए पशुओं की कुर्बानी पर्दे में रहकर की। इस दौरान नगर पंचायतों व ग्राम पंचायत में पशुओं की कुर्बानी के उसे उठाने की खास इंतजाम किए गए थे। इसके चलते साफ सफाई के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल अजहा का त्योहार मुस्लिम क्षेत्रों में खुशी के साथ मनाया गया। हालांकि लॉक डाउन की गाइडलाइन के चलते बाजारों में खासी रौनक नहीं रही।

सादगी के साथ मना ईद उल अजहा का त्यौहार

Image
सादगी के साथ मना ईद उल अजहा का त्यौहार रोहटा : क्षेत्र में बुधवार को ईद उल अजहा का पर्व बड़ी सादड़ी के साथ मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव पूठखास, सलाहपुर, मिर्जापुर, धमगढ़ी, उखलीना व नारंगपुर आदि गांवों में मुस्लिम इलाकों में खांसी चहल-पहल रही। जहां लोगों ने सुबह के वक्त ईद उल अजहा की नमाज अदा की जिसके बाद पर्दे में रहकर लोगों ने कुर्बानी की रस्म अदायगी भी की। जिसका पुलिस के नियमों के अनुसार पर्दे के भीतर रहकर इंतजाम किया गया और साफ-सफाई की ग्राम पंचायत में व्यवस्था की गई थी। कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक लोगों ने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए नमाज अदा की,तो वहीं दूसरी ओर ईदगाह में भी 5 लोगों ने ईद की महज रस्म अदायगी की। जहां पुलिस की निगरानी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज अदा की तो वहीं मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ईद को लेकर कोई खास चहल-पहल नहीं दिखाई दी। कुल मिलाकर क्षेत्र में ईद उल अजहा का त्यौहार बड़ी सादगी के साथ मनाया गया।

करनावल में गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे किसान - किसान में बैठक कर सरकार को कानून वापस लेने पर चेताया

Image
करनावल में गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे किसान - किसान में बैठक कर सरकार को कानून वापस लेने पर चेताया सरूरपुर : बुधवार को कस्बा करनावल में किसान मजदूर उपभोक्ता संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे धरने में आगामी 25 जुलाई से कस्बा करनावल से भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर रवाना किए जाने का फैसला किया गया। बैठक में किसानों ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करते हुए इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की और सभी के सहयोग से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों को मजबूत करने के उद्देश्य से अपनी भागीदारी तय करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए। इस मौके पर आयोजित बैठक में किसानों ने हुंकार भरते हुए कहा कि सरकार किसानों को कतई कमजोर ना समझे जब तक कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे रहेंगे। किसानों की संख्या को लेकर उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसान धरना स्थल पर भारी संख्या में आगामी 25 जुलाई से डटना शुरू हो जाएंगे। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और शीघ्र ही आंदोलन स्थल पर किसानों की भीड़ सर

स्टंट बाजी करते युवकों की बाइक से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर - मेरठ-बड़ोत रोड पर रोहटा पुलिस चौकी के निकट हुआ हादसा

Image
स्टंट बाजी करते युवकों की बाइक से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर - मेरठ-बड़ोत रोड पर रोहटा पुलिस चौकी के निकट हुआ हादसा  रोहटा। बुधवार को स्टंट बाजी कर रहे युवकों की हरकत से बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए।जिनमें से महिला की हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्टंट बाजी करते युवकों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। युवकों के पास से बियर आदि की बोतल भी बरामद की गई हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी की चेतावनी के बावजूद भी बकरीद के दिन मुस्लिमों के स्टंट बाजी करने से कतई बाज नहीं आए। इसी के चलते मेरठ- बड़ौत रोड पर रोहटा पुलिस चौकी के निकट बुधवार की दोपहर में दो बाइकों पर सवार होकर स्टंट बाजी करते हुए जा रहे बाइक सवार युवकों ने आगे चल रही दंपत्ति की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी l। जिससे दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्टंट बाजी कर रहे बाइक सवार युवकों के हाथों में बीयर की कैन थी और बाइक पर डांस करते हुए चल रहे थे। बताया कि हादसे के बाद भी नशे में धुत युवक कतई मायूस नहीं हुए और हंसते रहे।इसे लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़ी महिला को पहले सा

एनसीसी कैडेट्स को की गई ड्रेस वितरित

Image
एनसीसी कैडेट्स को की गई ड्रेस वितरित मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज में एनसीसी कैडेट को प्रधानाचार्य डॉक्टर सुखपाल सिंह तोमर ने एनसीसी कैडेट्स को ड्रेस का कपड़ा वितरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने एनसीसी कैडेट को संबोधित किया। तथा बताया कि एनसीसी एकता और अनुशासन की मजबूत कड़ी है एनसीसी से हम सामाजिक सेवा में अपनी भूमिका निभाकर सामाजिक उत्थान का कार्य करते हैं। एनसीसी कैडेट को स्वयं अनुशासित रहते हुए अपने आसपास के माहौल को भी अच्छा व अनुशासित रखना चाहिए तथा सामाजिक सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। तभी हमारा समाज जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी का पालन करेंगे तथा बताया कि एनसीसी आर्मी की नर्सरी है। देश की सेवा के प्रति जोश, जुनून व जज्बा एनसीसी में बढ़ता रहेगा। एनसीसी प्रमाण पत्र लेकर देश की रक्षा सेवा व अन्य सरकारी सेवा में जाकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें सकेंगे तथा राष्ट्र सेवा कर देश को विकसित देशों की श्रेणी में लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

शांतिपूर्वक मनी ईद उल अजहा

शांतिपूर्वक मनी ईद उल अजहा मुरादनगर। ईद उल अजहा (बकरीद) पर नगर के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। मस्जिदों ईदगाह पर सरकार के दिशा निर्देशों के तहत नमाज अदा की गई। अधिकांश लोगों ने घरों में रहना ही उचित समझा और त्योहार घर में रहकर ही मनाया। ईद पर बाजारों में काफी चहल-पहल रहती थी लेकिन इस बार पूरी तरह सन्नाटा रहा। दैनिक खुलने वाली दुकानें भी बंद रहीं। नमाज से पहले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र का जायजा लिया इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।

दो सरकारों में सामंजस्य की कमी के कारण कांवड़ यात्री परेशान

Image
दो सरकारों में सामंजस्य की कमी के कारण कांवड़ यात्री परेशान मुरादनगर। दो प्रदेश सरकारों में सामंजस्य न होने का खामियाजा भुगत रहे हैं कांवड़ यात्री उत्तर प्रदेश सरकार ने काफी पहले ही घोषणा कर दी कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराई जाएगी। उसी बीच कुछ श्रद्धालु यात्रा के लिए घरों से निकल गए उत्तराखंड सरकार ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया। उत्तर प्रदेश सरकार को भी अपनी घोषणा से पीछे हटना पड़ा यहां भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित घोषित कर दी गई। जिसके कारण सरकार द्वारा कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली समस्त सुविधाएं समाप्त कर दी। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर संबंधित मार्गों पर आवश्यक सुधार आदि के कार्य होते थे वह भी नहीं हुए हैं। जिनके कारण कांवर लेकर लौट रहे श्रद्धालु भारी परेशानियों के बीच से गुजर रहे हैं रास्ते टूट कर कीचड़ भर गया है सेवा शिविर भी नहीं है चिकित्सा आदि के प्रबंध भी विशेष रुप से नहीं किए गए हैं। बैन सिंह सैनी 65 वर्ष राजस्थान जिला दोसा, गिरिराज प्रजापति गॉव गगुवाना, उम्र 53 वर्ष मुरारीलाल जांगिर 62 वर्ष ग्राम रोड़ा जिला दोसा, मुंसिराम मिना 64 वर्ष, दयाराम 70 वर्ष जिला भरतपुर से,

करोड़ों की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे - अधिकारी चुप, भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से भूमियों का अस्तित्व खतरे में

करोड़ों की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे - अधिकारी चुप, भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई न होने से भूमियों का अस्तित्व खतरे में मुरादनगर। सरकारी जमीनों पर कितने अवैध कब्जे हैं इसकी जानकारी तहसील के अधिकारियों को न हो ऐसा संभव नहीं हो सकता लेकिन विभाग के अधिकारी समय से लोगों द्वारा की गई शिकायतों का निस्तारण नहीं करते और यही कारण बहुत बड़े अपराधों के जनक बन जाते हैं। यह भी हैरत करने वाली बात है कि शिकायत करने वालों के निशाने पर विभागीय लोग ही होते हैं। कोई अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हैं कुछ लोग अन्य कर्मचारियों को गलत ठहराते हैं। इस परंपरा को समाप्त कर अधिकारियों मौके पर पहुंचकर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराना चाहिए जिससे यदि सरकार की संपत्ति अवैध रूप से कोई हड़पना चाह रहा है उस पर अंकुश लग सके तथा दो पक्षों में दुश्मनी गहरी न हो। ऐसी ही शिकायत मोहम्मद असलम पुत्र रहमत हुसैन ने जिला अधिकारी के यहां पत्र देकर की है कि खसरा नंबर सरना मुरादनगर 572/0114 पर यहां के दबंग भाइयों ने लगभग ₹100000000 की भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ। जिसकी पूर्व में भी शिकायत की गई थी जिस में भी सरकारी भूमि पर अ

मुरादनगर श्मशान घाट नरसंहार - राकेश टिकैत ने पीड़ितों की मदद का दिया आश्वासन

Image
मुरादनगर श्मशान घाट नरसंहार - राकेश टिकैत ने पीड़ितों की मदद का दिया आश्वासन  मुरादनगर। 3 जनवरी 2021 नगर पालिका परिषद के भ्रष्टाचार से बनी छत गिरने से 25 लोगों की मौत का मामला अब विपक्ष की सूची में भी शामिल हो गया है। यूनियन नेता राकेश टिकैत ने इसकी घोषणा करते हुए पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता तथा न्याय दिलाने में मदद करने का आश्वासन दिया है। मुरादनगर श्मशान घाट पीड़ितों के परिवारों की महिलाओं ने किसान नेता से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि 3 जनवरी 2021 को यहां नगर पालिका परिषद द्वारा उखलारसी में स्थित श्मशान घाट में नवनिर्मित एक बरांडा उस समय अचानक गिर गया जब वहां बड़ी संख्या में लोग एक व्यक्ति के अंतिम क्रिया कर्म में भाग लेने के लिए गए थे। 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। लोगों द्वारा रोड जाम व अन्य विरोध प्रदर्शनों पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों के लोगों को आश्वासन दिलाया था कि उन्हें 10 लाख नगद आर्थिक सहायता तथा आवास के लिए मकान परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वा

हजारों में से दो झोलाछाप डॉक्टर मिले स्वास्थ्य विभाग को

Image
हजारों में से दो झोलाछाप डॉक्टर मिले स्वास्थ्य विभाग को मुरादनगर। चिकित्सा विभाग को मुरादनगर में दो फर्जी चिकित्सक मिले हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। उसका लोगों को पता ही नहीं चलेगा कि बंद दुकान कुछ समय बाद खुलने पर वहीं फर्जी डॉक्टर मरीजों को दवाए देता मिलेगा। यह बात अलग है कि क्षेत्र में हजारों की संख्या में झोलाछाप डॉक्टर लोगों की जान से तो खेल ही रहे हैं आर्थिक रूप से भी लूटा जा रहा है। क्षेत्र में ऐसे भी लोग डॉक्टर बनकर बैठे हैं जो अंग्रेजी में अपना नाम भी लिखना नहीं जानते नगर की छोटी-छोटी गलियों में झोलाछाप अपना जाल फैलाए हुए हैं। लोगों की कम शिक्षा भी इस सब के लिए जिम्मेदार है क्योंकि वह स्वयं ही नहीं जानते कि डॉक्टर होता क्या है। स्वास्थ्य विभाग को यह पता ना हो कि कौन-कौन कहां-कहां कैसे कैसे बैठ रहा है। धड़ल्ले से मरीजों को दवाई मनमर्जी के रेट पर दी जाती हैं। कोरोना के दौरान ऐसे तथाकथित डॉक्टरों ने खूब चांदी काटी मरीजों को बताया गया कि कोरोना के कारण दवाई महंगी मिल रही है। क्या स्वास्थ्य विभाग की जानकारी में यह नहीं है कि क्षेत्र में कितने हॉस्पिटल नर्सिंग होम किस तरह से चल र

शहर में लगे गंदगी के ढेर हालात हो सकते हैं गंभीर

Image
शहर में लगे गंदगी के ढेर हालात हो सकते हैं गंभीर मुरादनगर। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है लेकिन गंदगी ने परेशानी खड़ी कर दी है। जल निकासी की उचित व्यवस्था बरसात से पहले नालों की सफाई न होने के कारण जगह जगह पर गंदगी के ढेर लगे हैं जिनमें भयानक दुर्गंध उठ रही है। यदि कुछ समय वह पूरा ऐसे ही पड़ा रहा तो लोगों को संक्रमित करने लगेगा नगर की बदहाली की तस्वीरें पालिका के एक सभासद द्वारा जारी करते हुए नगर पालिका की सफाई व्यवस्था पर प्रश्न उठाया है। सभासद ने बताया कि नगर में चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उसके बावजूद भी वहां से जल निकासी व सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं कराई गई है।

प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ पहुंचे उपजिलाधिकारी

प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ पहुंचे उपजिलाधिकारी मुरादनगर । नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने यहां विकास खंड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी तथा सदस्यों को उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति ने शपथ दिलाई। इस बारे में उन्होंने बताया कि कोरोनो दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

कोरोना दिशा नर्देशों के तहत ही मनेगी ईद - महताब पठान

Image
कोरोना दिशा नर्देशों के तहत ही मनेगी ईद - महताब पठान मुरादनगर। बकरीद के मौके पर कोरोना रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के पालन कराने हेतु नगर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। नमाज के लिए 50 लोग ही मस्जिदों में एकत्र हो सकेंगे उसके अलावा इस वर्ष भी ईद पर लोगों को घरों में ही नमाज अता करनी होगी। कहीं भीड़ भी इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी। खुले स्थानों पर कुर्बानियां नहीं होंगी उसके लिए स्थान नियत किए गए हैं। इस बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने बताया कि लोग स्थिति को ठीक से समझ रहे हैं इसीलिए कोरोना दिशा निर्देशों के तहत ही कार्यक्रम किए जाएंगे।

लापता अनिष्ट की आशंका

लापता अनिष्ट की आशंका मुरादनगर। एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया पिता अशोक त्यागी द्वारा अनिष्ट की आशंका जताते हुए शिकायत दी है कि उसका पुत्र सुमित 30 वर्ष अचानक कहीं लापता हो गया। तलाश करने पर भी कुछ पता नहीं चला पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

खुद ही रची लूट की साजिश पुलिस करेगी कार्रवाई

Image
खुद ही रची लूट की साजिश पुलिस करेगी कार्रवाई मुरादनगर। एक युवक ने खुद अपने साथ ही लूट बंधक बनाकर खेतों में डाल देने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करा दी। वायरल हुई वीडियो के कारण पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस खेतों में उसे तलाशने में लगी रही और वह अपने घर पहुंच लूट की कहानी बताने लगा। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि मोहल्ला भूड निवासी वसीम पुत्र मोमिन घर से बेचने के लिए बकरा लेकर गया था। बकरा ₹15000 में बेचकर वह घरवालों से झूठ बोलकर रुपयों को हड़पना चाहता था। उसी ने अपने किसी साथी से खेत में बंधक बनाए जाने की वीडियो बनवा कर सोशल मीडिया पर चलवा दी थी। जिससे परिजन उसके साथ लूट की घटना को सही समझे पहले उसने पुलिस को भी बरगलाने की कोशिश की। लेकिन पूछताछ में उसने सच कबूल कर लिया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

भूमि में हेरा फेरी तथा उप जिलाधिकारी पर कार्यवाही न करने के आरोप

भूमि में हेरा फेरी तथा उप जिलाधिकारी पर कार्यवाही न करने के आरोप  मुरादनगर। नगर पालिका परिषद कि 6 करोड रुपए की भूमि अवैध कब्जे फर्जीवाड़ा जांच में सामने आ गया। उसके बावजूद उप जिलाधिकारी मोदीनगर ने जमीन में हेरा फेरी करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस बारे में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हैंडलूम पावर लूम एसोसिएशन के संरक्षक चौधरी सतपाल सिंह ने जिला अधिकारी को इस विषय में पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि 11.05.2018 को एक लिखित शिकायत मण्डलायुक्त मण्डल मेरठ से की थी। शिकायती पत्र जाँच हेतु तत्कालीन जिलाधिकारी गाजियाबाद को प्रेषित की गई जिसका सन्दर्भ संख्या 200140-19000997 है। मेरी व्यक्तिगत जानकारी अनुसार उक्त प्रकरण में जाँच उपरान्त सम्बन्धित लेखपाल व राजस्व निरीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शिकायत को सही मानते हुए तत्कालीन तहसीलदार मोदीनगर ने दिनांक 20.11.2018 को अपनी संस्तुति सहित तत्कालीन लेखपाल एवं रणधीर सिंह पुत्र खडका एवं मृतक रणसिंह के वारिस वीर सिंह, बिजेन्द्र व राजू एवं केसर पत्नी रणसिंह निवासीगण ग्राम उखलारसी तहसील मोदीनगर एवं राधेकिशन अर

गोली लगने से घायल हुई महिला के बेटे ने कराई रिपोर्ट दर्ज

गोली लगने से घायल हुई महिला के बेटे ने कराई रिपोर्ट दर्ज मुरादनगर। नगर की जीतपुर काॅलोनी में बाजार से घर लौट रही महिला को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पुत्र की लिखित शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल महिला की अस्पताल में हालत नाजुक बनी हुई है नगर की रावली रोड़ स्थित जीतपुर काॅलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला हनीफा पत्नी उम्रदराज बाजार से घर लौट रही थी। वह अभी कुछ दूर ही गई थी कि एक प्लाट के पास घात लगाए बैठे बदमाशो ने महिला को गोली मार फरार हो गए। थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि महिला को गोली मारने की शिकायत उसके पुत्र मोहसीन ने दर्ज कराते हुए तीन लोगों पर अपनी मां को गोली मारने का आरोप लगाया। जिसमें सहरोज पुत्र उम्रदराज बिलाल पुत्र भूरे चांद पुत्र यूनुस पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पूर्व सैनिकों ने की श्रद्धांजलि सभा

Image
पूर्व सैनिकों ने की श्रद्धांजलि सभा मुरादनगर। पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित ब्रिगेडियर वी एस चौधरी की श्रद्धांजलि सभा एवं कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। एडवोकेट बीसी बंसल अध्यक्ष सैनिक परिवार डॉ मेजर प्राची गर्ग श्रीमती वीनू चौधरी धर्मपत्नी स्व ब्रिगेडियर वी एस चौधरी उ प्र सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता जिला सैनिक अधिकारी डॉ कमांडर ए के शर्मा आदि मौजूद रहे। यह जानकारी चौधरी के पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में अन्य पूर्व सैनिक भी शामिल हुए।

गंग नहर में मगरमच्छ ?

Image
गंग नहर में मगरमच्छ ? मुरादनगर। गंग नहर में मगरमच्छ होने के वीडियो सोशल मीडिया पर चलने से गंगनहर में स्नान करने आने वालों में हड़कंप की स्थिति है। लेकिन लोग तब भी जान हथेली पर लेकर गंग नहर में गोते लगा रहे हैं। मुरादनगर के गंग नहर घाट पर नहर में मगरमच्छ होने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। लोग वहां जाने का कार्यक्रम निरस्त कर रहे हैं लेकिन ऐसे में भी कुछ अतिउत्साही गंग नहर पहुंचकर अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। रविवार को भी एक युवक गंग नहर में समा गया मगरमच्छ का वीडियो यदि यही कि गंग नहर के घाट का है तो उसकी जांच करा इन घाटों को प्रवेश के लिए निषेध किया जाए। इस बारे में लोगों से जानकारी करने की कोशिश की जिस पर लोगों ने वीडियो यहीं का होना बताया है।

ऋषि हत्याकांड बना पहेली, अभी तक नहीं हुआ खुलासा

ऋषि हत्याकांड बना पहेली, अभी तक नहीं हुआ खुलासा मुरादनगर। आयुध निर्माणी कर्मचारी ऋषि सांगवान की हत्या एक पहेली बन गई है। पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले पूछताछ की लेकिन फिर भी हत्या के सुराग नहीं मिल सके। उखलारसी निवासी ऋषि की बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी वही उसका साथी सुमित गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक आयुध निर्माणी में नौकरी के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग तथा फाइनेंस का काम भी करता था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कह रही है लेकिन इतना समय बीतने के बाद भी हत्या क्यों हुई, हत्यारे कौन थे, इस बात का जवाब पुलिस के पास नहीं है। भरी आबादी वाली कॉलोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े दो लोगों को गोलियों से भून कर दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस को भी चुनौती दी है। इसके अलावा अन्य कई हत्या के अनसुलझे मामले पुलिस की जांच में उलझ कर रह गए हैं।

व्यापारी व कांग्रेस नेता को जन्मदिन पर बधाई

Image
व्यापारी व कांग्रेस नेता को जन्मदिन पर बधाई मुरादनगर। व्यापार मंडल तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिल्लत खान के जन्मदिन पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी। कोरोना के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। उसके बावजूद भी बड़ी संख्या में समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर मिल्लत खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को कोरोना से बचाव तथा लोगों का सहयोग करते रहना चाहिए। जिससे बीमारी और भयंकर रूप से न फैले और लोगों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है इसलिए भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम आयोजन करने से बचना चाहिए।

जिला बदर सहित 4 गिरफ्तार

जिला बदर सहित 4 गिरफ्तार मुरादनगर। पुलिस ने विभिन्न आरोपों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चांद पुत्र दिलशाद निवासी नेकपुर को रावली गांव में हुई चोरी के आरोप में इरफान पुत्र यूसुफ निवासी कच्ची सराय कस्बा जिला बदर चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी अपने घर आया हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर इरफान पुत्र युसूफ को गिरफ्तार कर लिया इसके अलावा दो युवकों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में राकेश पुत्र बद्री प्रसाद निवासी घोड़ा गाजियाबाद सोनू निवासी बसंतपुर सैंतली को गिरफ्तार किया है।

सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं बैंक मुनेश जिंदल

Image
सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं बैंक मुनेश जिंदल मुरादनगर। सरकार द्वारा बैंकों से लघु उद्यमियों छोटे दुकानदारों तथा अन्य छोटे-मोटे कार्य कर स्वाबलंबी बनाने के लिए लोन दिलाए जाने की योजनाएं चलाई जा रही हैं। मकान बनाने के लिए भी लोन दिए जाने की योजनाएं हैं लेकिन स्थानीय बैंक मनमानी कर किसी योजना का लाभ लोगों को नहीं दे रहे। इस बारे में अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति के कोषाध्यक्ष मुनेश जिंदल ने सक्षम उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां सिर्फ सुविधा शुल्क देने वालों के कार्य होते हैं। सामान्य उपभोक्ताओं को शाखाओं द्वारा लोन दिया जाना दूर की बात है वहां उपस्थित कर्मचारी लोगों से बैंकों की योजनाओं से अवगत कराने के लिए तैयार नहीं होते। आए दिन उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायतें आती हैं। यहां तक की जिन व्यापारियों के बैंकों में खाते हैं उन्हीं खातों से वह अपना व्यापार चलाकर बैंकों का भी सहयोग करते हैं। उन व्यापारियों तक के लिए यहां सुविधाएं नहीं है।

संगठन का होगा विस्तार - मनोज प्रजापति

Image
संगठन का होगा विस्तार - मनोज प्रजापति मुरादनगर। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल, का विस्तार करते हुए महंत किशन वन बाबा को मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जल्द ही उनके के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में संगठन विस्तार होगा। यह जानकारी देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने बताया कि परिवहन विभाग से सेवानिवृत्त बाबाजी बुंदेलखंड से हैं। बड़ी संख्या में उनके समर्थक हैं उनका आशीर्वाद मिलने से संगठन का वृहद विस्तार होने के साथ ही लोगों की अनेकों समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। वहां भी महिला स्वयंसेवी संगठन बनाकर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। प्रजापति ने बताया कि संस्था द्वारा किए गए कार्यों की उन्होंने विस्तार से जानकारी लेते हुए प्रशंसा की तथा संगठन को बढ़ाने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, बढ़ रहे हैं अपराध

हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, बढ़ रहे हैं अपराध मुरादनगर।  आयुध निर्माणी कर्मचारी की हत्या तथा उसके साथी को गोलियां मारने वाले बदमाशों का पुलिस अभी कोई पता नहीं लगा पाई है। कहने के लिए पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर लगाई हैं लेकिन 2 दिन में भी पुलिस हत्या के कारणों तथा घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का पता नहीं लगा पाई है। हमले में घायल दूसरे युवक की हालत भी अभी खतरे में बताई जा रही है। क्षेत्र में हत्या जैसे गंभीर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं वहीं लोगों में डर भी है कि पता नहीं कब किसकी हत्या हो जाए। बदमाश पुलिस पर इतने हावी हो गए हैं कि पुलिस चौकी के ठीक सामने मर्डर कर देते हैं। आयुध निर्माणी कर्मचारी उखलारसी निवासी ऋषि पुत्र रणवीर अपने घर में था। बाइक पर दो युवक उसके घर पहुंचे और उसके पास रहने वाले दादरी निवासी सुमित से ऋषि के बारे में पूछा ऋषि छत पर था। हमलावरों की आवाज सुनकर वह नीचे आ गया उन्होंने आपस में कुछ बातें की अचानक ही आए हुए बदमाशों ने ऋषि तथा वहां मौजूद सुमित पर गोलियां चला दी। ऋष

भाजपा द्वारा नामित सभासद का संघर्ष सरकारी भूमि पर कब्जा आयुक्त के यहां शिकायत

भाजपा द्वारा नामित सभासद का संघर्ष सरकारी भूमि पर कब्जा आयुक्त के यहां शिकायत मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफियाओं के खिलाफ सख्त तेवर दिखा रहे हैं, लेकिन यहां सरकारी भूमि को भू माफियाओं के चंगुल से बचाने के लिए सत्ताधारी पार्टी द्वारा नगर पालिका परिषद में नामित सभासद की शिकायत को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया। वह भी उस हालत में जब सभासद द्वारा की गई सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत सही पाई गई थी। उप जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही न किए जाने से आहत हो पूरे मामले की शिकायत आयुक्त के यहां की गई है। नामित सभासद डॉ विजय पाल हितकारी ने पत्र में कहा है कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर फैक्ट्रियां बना ली गई बाकी जमीन पर झुग्गियां डलवा संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को वहां बसा दिया है। भूमि की कई बार नापतोल हो चुकी है जांच में भूमि सरकारी पाई गई है। उसके पश्चात भी उप जिलाधिकारी मोदीनगर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उन्हें लाभ तथा सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अधिकारियों का रवैया भी सरकार की नीतियों के अनुरूप नहीं दिखलाई दे रहा उन्होंने पत्र में लिखा है कि भू माफियाओं द्वारा

मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 1 अगस्त 2021 को शुरू, परिणाम 8 अगस्त 2021.

Image
मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व- स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 1 अगस्त 2021 को शुरू,  परिणाम 8 अगस्त 2021. नई दिल्ली। मानव उत्थान सेवा समिति (पंजी०) के नेत्रत्व में मिशन एजुकेशन द्वारा ऑनलाइन विश्व-स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन 1 अगस्त 2021 को किया जा रहा है जिसके परिणाम की सूचना 8 अगस्त 2021 रविवार को लाइव प्रसारण द्वारा दी जाएगी। सुविख्यात समाजसेवी एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से एवं उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री विभु जी महाराज के निर्देशन में वर्ष 2014 में मिशन एजुकेशन का शुभारंभ किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमन्द बच्चों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण करना एवं उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करके जागरूक करना है। मिशन एजुकेशन के तहत अब तक 6 लाख से अधिक बच्चों की मदद की जा चुकी है और  लगभग 30 केंद्रों पर जरूरतमन्द बच्चों को “स्कूल ऑन स्पॉट” के तहत पढ़ाया जा रहा है। यह मिशन 8 देशों में चल रहा है।  प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन एजुकेशन द्वारा वैश्विक स्तर पर

गर्मी से राहत के साथ सड़कों पर जलभराव से लोगों को हुई परेशानी

Image
गर्मी से राहत के साथ सड़कों पर जलभराव से लोगों को हुई परेशानी मुरादनगर। बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी उमस से राहत मिली वहीं जलभराव के कारण सड़कों पर कई फीट पानी भर गया। जिसके कारण वाहन खराब हो गए वाहन चालक धक्का लगा कर वाहनों को एक और करते नजर आए। नगर के मुख्य बाजार मैन रोड यहां तक कि दिल्ली मेरठ हाईवे पर भी जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया। दिल्ली मेरठ रैपिड रेल निर्माण के कारण स्थितियां ज्यादा खराब हो गई।

आंगनबाड़ी बच्चों के हक पर डाल रही है डाका, ग्राम प्रधान ने की शिकायत

Image
आंगनबाड़ी बच्चों के हक पर डाल रही है डाका, ग्राम प्रधान ने की शिकायत मुरादनगर। सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाले पुष्टाहार व अन्य सामानों के वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भारी धांधली की जा रही हैं। इस बारे में गांव हिसाली ग्राम की प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। ग्राम प्रधान पर उस स्थान की चाबी थी जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गेहूं चावल दाल रिफाइंड समान आदि सामान बांटने से पहले गांव में लाकर रखते हैं। वहां रखा वितरण हेतु समस्त सामान ग्राम प्रधान की निगरानी में दिया हुआ था। ग्राम प्रधान ने शिकायत की है कि उनके के घर स्वयं सहायता समूह की महिला अंजिता आई उससे प्रधान तब तक आंगनवाड़ी केंद्र पर न पहुंचे तब तक खोलने के लिए मना करते हुए चाबी दे दी और कहा कि यहां जो मौजूद सामान है वह मेरी सुपुर्दगी में है।   ग्राम प्रधान मौके पर पहुंची उन्होंने देखा कि गांव के महेश त्यागी पुत्र बिसंबर त्यागी जिनकी पत्नी आंगनवाड़ी में है। वह उसे आंगनवाड़ी केंद्र पर छोड़कर जा रहे थे तभी ग्राम प्रधान ने देखा आधा कट्टा गेहूं का और अन्य सामान उस में भरकर ले जा रहे थे। प्रधान ने

दिनदहाड़े गोलियों से भूने एक की मौत दूसरा गंभीर

Image
दिनदहाड़े बदमाशों ने गोलीयों से भुना,  एक की मौत दूसरे के हालत गंभीर मुरादनगर। क्षेत्र गोलियों की गड़गड़ाहट से दहल उठा लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आयुध निर्माणी कर्मचारी व उसके साथी को बदमाशों ने गोलियों से भून डाला लोगों में दहशत फैल गई। लोग इधर से उधर भागने लगे हत्यारे हथियार लहराते हुए बाइक पर सवार हो फरार हो गए। उखलारसी निवासी ऋषि पुत्र रणवीर अपने घर में था सुबह 9:00 बजे के करीब एक बाइक पर दो युवक उसके घर पहुंचे और उसके पास रहने वाले दादरी निवासी सुमित से ऋषि के बारे में पूछा ऋषि छत पर था। हमलावरों की आवाज सुनकर वह नीचे आ गया उन्होंने आपस में कुछ बातें की अचानक ही आए हुए बदमाशों ने ऋषि तथा वहां मौजूद सुमित पर गोलियां चला दी।  ऋषि की छाती तथा पेट में गोली तथा सुमित के पेट तथा अन्य अंगों में गोली लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ऋषि को मृत घोषित कर सुमित को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मृतक की पत्नी तनु सांगवान ने इस बारे में अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। मृतक प्रॉपर्टी खरीदने बेचने के साथ ही फाइनेंस का कार्य भी करता था। पुलिस सू

सरकारी भूमि पर कब्जा, उप जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप, कहा संज्ञान में नहीं

Image
सरकारी भूमि पर कब्जा, उप जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप , कहा संज्ञान में नहीं मुरादनगर। सरकारी भूमि पर कब्जा कर फैक्ट्रियां बनाई बाकी जमीन पर झुग्गियां डलवा संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को वहां बसा दिया है। भूमि की कई बार नापतोल हो चुकी है जांच में भूमि सरकारी पाई गई है। उसके पश्चात भी उप जिलाधिकारी मोदीनगर भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उन्हें लाभ तथा सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस विषय में नगर पालिका परिषद के सभासद महंत डॉ विजय पाल  हितकारी ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा पाए जाने के बावजूद भी उपजिलाधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई। भू माफियाओं द्वारा सरना मुरादनगर की खसरा  568, 575 खसरा न 572 सरकारी भूमि दबंग  भूमाफिया जो कि अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बताकर लोगों को धमकाते हैं। सभी भाइयों के पास लाइसेंस हथियार हैं उनकी भी जांच कराई जाए।   सरकारी जमीन पर फैक्ट्रियां लगाई हुई है तथा बाकी जमीन पर संदिग्ध बांग्ला भाषी परिवारों को किराए पर दी हुई है। कई बार भू नाप चिन्हकरण हो चुके हैं सभी में यह भूमि सरकारी प

काईट के 2022 बैच के प्लेसमेंट का हुआ शानदार आगाज़ - 10 छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का मिला पैकेज

Image
काईट के 2022 बैच के प्लेसमेंट का हुआ शानदार आगाज़ - 10 छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का मिला पैकेज मुरादनगर। मेरठ रोड मुरादनगर स्थित काईट ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स ने 2022 बैच के प्लेसमेंट का शानदार आगाज़ करते हुए संस्था के छात्र/छात्राओं को 20-20 लाख रूपये का पैकेज मुहैया कराया है। काइट की प्लेसमेन्ट टीम ने बताया कि दिनांक 07 जुलाई 2021 एवं 09 जुलाई 2021 को ऑनलाईन प्लेसमेन्ट ड्राइव का आयोजन किया गया था। जिसमें बहुचर्चित कम्पनी ‘‘प्लेय सिम्पल (एम0जी0टी0, स्वीडन)‘‘ एवं अमेरिका की जानी मानी कम्पनी लूव्ज ने काईट के 10 छात्रों को 20-20 लाख रूपये के सालाना पैकेज पर चयनित किया है। प्लेसमेन्ट सेल के विभागाध्यक्ष अरविन्द कुमार शर्मा ने बताया कि जहां एक तरफ अमेरिकी कम्पनी ‘‘लूव्ज ‘‘ द्वारा आशी टैंटीवालं (बी0टैक-सीओ0), आदित्य पाण्डेय(बी0टैक-सी०एस0आई0), अंकाक्षा गुप्ता(बी0टैक-सी०एस0ई0), अकांक्षा तोमर(बी0टैक-सी०एस0ई0), अश्वीन सक्सेना(बी0टैक-सीओ0), कृतिका सिंह(बी0टैक-ई0आई0), नवनीत तिवारी(बी0टैक-सीओ0), श्रियांशी जिन्दल(बी0टैक-सी०एस0ई0), एवं सुगन्धा शर्मा(बी0टैक-सी०एस0ई0), आदि छात्र/छात्रों का चयन ह

ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक: देवेन्द्र कुमार

Image
ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक: देवेन्द्र कुमार लोनी। नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने आज नेहरू युवा विकास मंडल, मुस्तफाबाद, लोनी के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्य आरंभ किया।  इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण  को हरा भरा रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ताकि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या  से छुटकारा मिल सके। पेड़ हमारे सच्चे मित्र है इनके बिना पृथ्वी पर  जीवन  की कल्पना भी नही की जा सकती ।  अतः हमें इसके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेनी होगी जिसके लिए वृक्षारोपण एक सर्वोत्तम एवं साधारण सा उपाय है जिसे हर व्यक्ति कर सकता है आज राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब एवं उनके साथियों के साथ मिलकर हमने इस पहल को जन जन तक पहुँचाने का एक छोटा सा प्रयास किया; हमारे द्वारा विभिन्न औषधीय, छायादार तथा फलदार पौधों को रोपित किया गया और संकल्प लिया गया कि इन्हें वृक्ष के रूप में सुसज्जित करेंगे। इस दौरान एन वाई वी, लोनी ब्लॉक

मकान का लेंटर गिरने से महिला व बच्चे मलबे में दबकर हुए घायल

Image
मकान का लेंटर गिरने से महिला व बच्चे मलबे में दबकर हुए घायल मुरादनगर। रावली रोड एक मिनारा मस्जिद के पास निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरने से 4 लोग मलबे के नीचे दब गए। अचानक हुई दुर्घटना के कारण वहां कोहराम मच गया आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से मलबे में दबे महिला बच्चों को निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस में भी इस आशंका से हड़कंप मच गया कि जनहानि न हो गई हो। सभी घायलों को अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा खतरे से बाहर बताने पर पुलिस व घायलों के परिजनों के सांस में सांस आया। सिराजुद्दीन अपने मकान को तोड़कर दोबारा बनवा रहा था कि तभी लेंटर भरभरा कर गिर गया। मलबे के नीचे दबकर ग्रह स्वामी की पत्नी तथा बच्चे घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लेंटर अचानक ही भरभरा कर गिर गया वहां बैठे बच्चे और महिला दब गए।

विजय गौड़ के निवास स्थान पर ब्लाक प्रमुख का किया गया स्वागत

Image
विजय गौड़ के निवास स्थान पर ब्लाक प्रमुख का किया गया स्वागत मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी का बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव विजय गौड़ के निवास पर स्वागत किया गया। जिसमें ग्राम जलालपुर के प्रधान  लोकेश कुमार एडवोकेट, ग्राम सह विश्वा के प्रधान  काशिफ पठान, ग्राम पंचायत सदस्य संदीप पंडित, व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग निर्दोष त्यागी, शैलेश पंडित अभिनव ने अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव विजय गौड़ ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि हमारे नए ब्लाक प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र के उन लोगों को समस्याओं से निजात दिलाएंगे। जिनसे वह लंबे समय से परेशान थे। उन्होंने कहा कि सही व्यक्ति को समाज की जिम्मेदारी दी जाएगी तो वह उसे अवश्य ही विकास भाईचारे की ओर ले जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के दिशा निर्देशों के कारण ज्यादा बड़ा कार्यक्रम नहीं रखा गया था।

दबंग तथा तहसील कर्मियों ने यथास्थिति के आदेश होने के बावजूद ढाया निर्माण

Image
दबंग तथा तहसील कर्मियों ने यथास्थिति के आदेश होने के बावजूद ढाया निर्माण मुरादनगर। सोशल मीडिया पर एक एक निर्मित भवन को जेसीबी मशीन से ढाया जा रहा है। वह भी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में वीडियो में दिखाया गया है कि दबंग सरकारी मशीनरी से पैसे के दम पर कुछ भी कराने के दावे करते हैं। वायरल हो रही वीडियो की जांच की गई तो वह वीडियो सत्य और घटना सच्ची निकली। इस बारे में वीडियो जारी करने वाले क्षेत्र के गांव आरिफपुर बड़का निवासी रघुवीर ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान चंद्रपाल सैनी उनके पुश्तैनी जमीन को हथियाना चाहते हैं। हम सही थे न्यायालय में मामला विचाराधीन है यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश होने के बावजूद पूर्व प्रधान ने तहसील प्रशासन से सांठगांठ कर उनका 50 वर्ष पुराना मकान ध्वस्त करा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई से न्यायालय के आदेशों की भी अवहेलना हुई है। दबंगों पुलिस प्रशासन की मिलीभगत भी सभी के सामने आ गई है इस बारे में वह अगली कार्रवाई करेंगे।

जलालाबाद बनेगा टाउन एरिया सबका विकास - रमेश चंद तोमर

Image
जलालाबाद बनेगा टाउन एरिया सबका विकास - रमेश चंद तोमर मुरादनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर रमेश चंद तोमर से वादा किया है कि उनके द्वारा अपने क्षेत्र की जनता से किए गए जनहित के कार्यों को पूरा कराया जाएगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि उन्होंने अपनी लोकसभा क्षेत्र के अधिक आबादी वाले गांवों टाउन एरिया घोषित कराने का क्षेत्र की जनता से वादा किया था। उसी को लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर अपनी बात रखी।   उन्होंने त्रिस्तरीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी तथा हापुड़ जिले के ग्राम बझैड़ां कलां, सपनावत और गालन्द  तथा गाजियाबाद जिले के ग्राम जलालाबाद को टाउन एरिया बनाने का अनुरोध एक ज्ञापन पत्र देकर किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन देखते हुए प्रस्ताव मांगे हैं। तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को समान विकास के अवसर देने की पक्षधर है। जनहित के कार्यों के लिए मुख्यमंत

मुरादनगर ब्लाक प्रमुख का स्वागत

Image
मुरादनगर ब्लाक प्रमुख का स्वागत मुरादनगर। भाजपा के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष राजीव त्यागी का असालतनगर की प्रधान आशा त्यागी के पति पूर्व प्रधान अनुज त्यागी ने अपने यहां मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित अपने कार्यालय पर समर्थकों सहित उनका जोरदार स्वागत किया। अनुज त्यागी ने ब्लाक प्रमुख से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया और कहा कि हमें ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष राजीव त्यागी थे। बहुत सारी उम्मीदें हैं कि वह क्षेत्र की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराएंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें बधाई दी इस मौके पर रहे। रमेश चंद त्यागी पूर्व ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य, अनुज त्यागी अशोक नगर, सुभाष चंद त्यागी, वीरेंद्र त्यागी, देवव्रत त्यागी, राजीव शर्मा, अश्वनी त्यागी, मनीष त्यागी, अनुराग त्यागी आदि मौजूद रहे। यह जानकारी अनुज त्यागी ने दैनिक वीर अर्जुन बताया कि हम भी अपने गांव का विकास चाहते हैं और ब्लॉक प्रमुख स्वयं पूरे क्षेत्र से परिचित हैं।

विद्यालय सरस्वती के निवास - विनोद जिंदल

Image
विद्यालय सरस्वती के निवास - विनोद जिंदल  मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर गंग नहर में सरस्वती माता के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन काशवी गुप्ता पुत्री अमित गुप्ता द्वारा किया गया। स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल ने कहा कि मां सरस्वती ही हमें विद्याधन आशीर्वाद के रूप में देती हैं। लेकिन उसके लिए छात्र छात्राओं को कड़े अभ्यास और शिक्षा को एक मिशन मानकर चलना चाहिए। विद्यालय सरस्वती के निवास है लेकिन मंदिर बन जाने पर वह उन्हें और अधिक शिक्षित होने की प्रेरणा देगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय, उपाध्यक्ष रमाशंकर उपाध्याय, अमित गुप्ता, सुषमा गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विजय कुमार गोयल ,प्रधानाचार्य सोमगिरी ,उप प्रधानाचार्य कमल सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

रजापुर ब्लाक प्रमुख का स्वागत करते गांव जलालाबाद के लोग

Image
रजापुर ब्लाक प्रमुख का स्वागत करते गांव जलालाबाद के लोग मुरादनगर। रजापुर के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राहुल चौधरी उर्फ डैनी का गांव जलालाबाद में स्वागत समारोह किया गया। प्रमुख बनने के बाद पहली बार आए प्रमुख का ग्राम प्रधान वह ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस बारे में  मुकेश भटनागर इस बारे में जानकारी दी।