Posts

कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन

Image
कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन मुरादनगर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव के नेतृत्व में नगर कांग्रेस कमेटी मुरादनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुरादनगर के संयुक्त तत्वाधान में शहर के मुख्य बाजारों में डीजल गैस पेट्रोल सरसों के तेल और खाद्यान्न वस्तुओं की महंगाई को कम करने की मांग को लेकर विशाल भैंसा बुग्गी बैलगाड़ी पदयात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता एकजुट हो कार्यक्रम में शामिल हुए, तथा सरकार से पेट्रोलियम पदार्थों की गैस की खाद्यान्न की अन्य वस्तुओं की कीमतें कम करने की मांग की। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करती रहेगी।

समीर हत्याकांड में पूर्व विधायक सहित तीन गिरफ्तार

समीर हत्याकांड में पूर्व विधायक सहित तीन गिरफ्तार  मुरादनगर। समीर की हत्या के आरोप में स्थानीय पुलिस ने पूर्व क्षेत्रीय विधायक वहाब चौधरी भतीजा व एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार को कच्ची सराय निवासी समीर पुत्र शहजाद का शव पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक के पिता शहजाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राजा ने  बताया कि 11.07.2021 शहजाद पुत्र वकीलू नि० मौ० कच्ची सराय ने अपने पुत्र समीर की हत्या हो जाने की तहरीर थाने में दी थी। जिसका मु0अ0स0 702/21 धारा 302 भादवि तत्काल पंजीकृत किया। गया टीमे गठित कर तत्काल घटना के अनावरण व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कडे निर्देश जारी किये थे। इसी क्रम में गठित टीमो द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास, मैनुअल इंटेलिजेंस, बयान व पूछताछ, भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अन्य संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले आहद पुत्र आस मौहम्मद नि० मौ० कच्ची सराय धर्मशाला कस्बा वहाब चौधरी पुत्र हफीजुद्दीन नि० मौहल्ला कच्ची सराय तथा आफताब को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आहद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त

भाजपा के राजीव त्यागी बने ब्लॉक अध्यक्ष, दूसरे पक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप

Image
भाजपा के राजीव त्यागी बने ब्लॉक अध्यक्ष, दूसरे पक्ष ने लगाया गड़बड़ी का आरोप मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख भाजपा प्रत्याशी राजीव त्यागी जीते दूसरे पक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया। प्रमुख पद के लिए सुबह से चला मतदान दोपहर तक संपन्न हो गया। सभी 71 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मतदान किया। मतदान केंद्र पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती के साथ ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी पल-पल की खबर लेते रहे। वोटों की गिनती के बाद यहां बीजेपी के उम्मीदवार के समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी शुरू हो गयी। केडी त्यागी की पत्नी साधना त्यागी तथा सत्ताधारी पार्टी भाजपा उम्मीदवार के रूप में खिमावती निवासी राजीव त्यागी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। मतगणना में साधना त्यागी तथा राजीव त्यागी को बराबर मत मिले। एकमत साधना त्यागी को ज्यादा मिला था लेकिन वह निरस्त हो जाने से दोनों पर बराबर मत हो गए। इस पर वहां साधना त्यागी पक्ष के लोगों ने गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां डलवाई गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी राजीव त्या

ब्लाक प्रमुख नाम वापसी नहीं होगा चुनाव

Image
ब्लाक प्रमुख नाम वापसी नहीं होगा चुनाव  मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव में यहां मतदान होगा मुकाबला सीधे-सीधे दो प्रत्याशियों के बीच निश्चित दिखलाइए दे रहा है। एक तरफ सत्ताधारी पार्टी समर्थित दावेदार राजीव त्यागी हैं दूसरी ओर महिला प्रत्याशी श्रीमती साधना त्यागी जीत के दावे के साथ मुकाबले को तैयार हैं। राजीव त्यागी को सत्ता का पूर्ण समर्थन मिलेगा वहीं बसपा से निष्कासित केडी त्यागी को उनकी पत्नी के लिए विपक्ष का पूरा समर्थन मिलेगा। शुक्रवार को नामांकन वापसी का आखरी दिन था जिसका समय 3:00 बजे तक था। उप जिला अधिकारी आदित्य प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि दो प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे जिसमें राजीव त्यागी और साधना त्यागी के बीच चुनाव होगा। अभी तक दोनों में से किसी ने भी नाम वापस नहीं लिए हैं। प्रशासन की तरफ से चुनाव की तैयारी की जा रही है। विकासखंड के बाहर गेट पर ही बैरिकेडिंग कर दी जाएगी बिना आईडी के किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। जो लोग प्रत्याशियों के एजेंट बनेंगे उनको भी वोटिंग कक्ष में जाने की अनुमति नहीं होगी। चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी प्रशासन पूरी तरह

कांवड़ यात्रा पर संशय बरकरार अनुमति दी जाए - विनोद मिश्रा

Image
कांवड़ यात्रा पर संशय बरकरार अनुमति दी जाए - विनोद मिश्रा मुरादनगर। प्रस्तावित कावड़ यात्रा को लेकर लोग असमंजस की स्थिति में है। उत्तर प्रदेश सरकार सकुशल भव्य कावड़ यात्रा संपन्न कराने का आश्वासन धर्म प्रेमियों को दे चुकी है। लेकिन उत्तराखंड द्वारा यात्रा की अनुमति न मिलने से अभी उन लोगों का उत्साह तोड़ा हुआ है। पिछली कावड़ यात्रा कोरोना के कारण ही स्थगित की गई थी, जिससे कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को निराशा हुई थी। लाखों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री आदि से पवित्र गंगाजल लाकर अपने क्षेत्र के शिवालयों पर जलाभिषेक किया जाता है। क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा तो जाते ही है कुछ वरिष्ठ नागरिक भी पुण्य लाभ उठा लेते हैं। इस बार भी लोगों को उम्मीद नहीं थी कि कांवड़ यात्रा की अनुमति मिल जाएगी लेकिन अभी खुशी आधी अधूरी ही है, जब तक उत्तराखंड अनुमति न दे। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार से भी वार्ता कर रही है यात्रा की अनुमति मिलते ही चार धाम की ओर चलेंगे। इस बारे में पंडित विनोद मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय परशुराम सेवादल जो कि कांवड़ यात्रा के दौरा

पुलिस चौकी के सामने भी सुरक्षित नहीं दो दुकानों में चोरी

पुलिस चौकी के सामने भी सुरक्षित नहीं दो दुकानों में चोरी मुरादनगर। दिल्ली मेरठ रोड पर आई टी एस पुलिस चौकी के सामने चोरों ने दो दुकानों में कुंभल कर की हजारों की चोरी कॉलेज के सामने गोयल फोटोस्टेट व शर्मा फोटोस्टेट और स्टेशनरी की दुकाने हैं। रात में चोरों ने पीछे से एग्जॉस्ट फैन तोड़कर दुकानों के अंदर घुसकर दुकान में रखी हजारों की नगदी व हजारों रुपए की स्टेशनरी चोरी कर ली। दुकानदारी कपिल गोयल ने बताया कि वह जब सुबह अपनी दुकान पर आए तो उन्होंने देखा दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गल्ले में रखे हुए ₹15000 नगद वह कंप्यूटर पेन ड्राइव स्टेशनरी पेन पेंसिल चोरी हो गए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर दी इसके अलावा बराबर की दुकान करने वाले दीपक शर्मा ने बताया कि वह भी जब सुबह अपनी दुकान पर आए, तो देखा दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है। गल्ले में रखी नगदी व स्टेशनरी का हजारों रुपए का सामान गायब है। दिल्ली मेरठ रोड पर अभी हनुमान मंदिर के सामने अभय त्यागी उर्फ राजू की मदर डेयरी की दुकान में भी चोरी हुई थी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी थी। उसके बाद भी पुलिस ने अभी तक कुछ पता

पीपल के पत्तों पर बनाई चित्र कृतियांं

Image
पीपल के पत्तों पर बनाई चित्र कृतियांं  मुरादनगर। डॉ अमित कुमार ने बेकार पड़ी पीपल की पत्ती की झिल्ली पर पेंटिंग बनाकर उसका सदुपयोग किया है तथा पीपल के पत्ते को एक नया कलात्मक रूप प्रदान किया है। डॉक्टर अमित कुमार ने पीपल की पत्ती को पानी में डालकर 10 दिन बाद उसकी झिल्ली निकलने के बाद पीपल के पत्ते की झिल्ली पर रंगों की सहायता से चिड़ियों व प्रकृति चित्रण को तूलिका के माध्यम से चित्रित किया है। चित्रकला के क्षेत्र में डॉक्टर रामअवतार अग्रवाल के निर्देशन में पीएचडी कर चुके डॉक्टर अमित कुमार ने अपनी पहचान क्षेत्र में एक प्रयोग धर्मी कलाकार के रूप में बनाई है, तथा चित्र कला के क्षेत्र में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं। डॉक्टर अमित कुमार ने अब तक चावल के दाने, सरसों के दाने, राजमा, छोले पर छोटी से छोटी पेंटिंग बना चुके हैं। तथा लिखने वाली चौक पर मूर्तिकला बनाकर चौक को जीवित कलात्मक रूप प्रदान किया है। इनकी पेंटिंग की प्रदर्शनी देश के विभिन्न हिस्सों में लग चुकी है। डॉक्टर अमित कुमार को उनकी अनोखी कला पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। वर्तम

साधना त्यागी के नामांकन में भी जुटे दिग्गज

Image
साधना त्यागी के नामांकन में भी जुटे दिग्गज मुरादनगर। भाजपा प्रत्याशी के सामने ब्लाक प्रमुख के लिए गांव डिंडोली निवासी साधना त्यागी जो कि हाल ही में से बसपा से निष्कासित किए गए कृष्ण दत्त त्यागी की पत्नी हैं। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया उनके साथ भी बड़ी संख्या में क्षेत्र के जाने-माने चेहरे दिखलाई दिए। कई गांवों के प्रधान पूर्व प्रधान तथा उनके समर्थक भारी संख्या में विकास खंड कार्यालय पर पहुंचे, लेकिन नियम अनुसार ही लोगों को अंदर जाने दिया गया। सुल्तानपुर के पूर्व प्रधान मनोज चौधरी ने बताया कि केडी त्यागी काफी दिनों से ब्लॉक प्रमुख चुनाव की तैयारी कर रहे थे, जीत के लिए उनके पास पर्याप्त सदस्य हैं। इस अवसर पर मोनी जाट जीतपुर, अनुज चौधरी, निशांत चौधरी, उखलारसी विकास डागर आशु चौधरी, धर्मेंद्र राठी राजीव, चेतन जाट, अभिषेक पहलवान, जीतपुर, दुष्यंत चौधरी, आदि मौजूद रहे

भाजपा प्रत्याशी राजीव त्यागी ने किया नामांकन

Image
भाजपा प्रत्याशी राजीव त्यागी ने किया नामांकन मुरादनगर। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से घोषित ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी राजीव त्यागी ने भारी लाव लश्कर के साथ अपना पर्चा उप जिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को सौंपा। खंड विकास कार्यालय पर पुलिस व भारी पीएसी बल तैनात किया गया था। राजीव त्यागी ने नामांकन से पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आशिर्वाद लिया। जिनमें मुख्य रुप से प्रदेश के पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी, गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु वर्मा, पूर्व विधायक प्रशांत गुर्जर, पूर्व महानगर अध्यक्ष अमर दत्त शर्मा, गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा, साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी, जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, राजेश त्यागी, गोपाल अग्रवाल, सुशील गौतम, पार्षद रनीता सिंह, देहात मंडल के अध्यक्ष अमरीश त्यागी, शहर मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल, गोविंदपुरम मंडल अध्यक्ष अमित रंजन, मुरादनगर देहात मंडल के महामंत्री विपिन चौधरी व डॉक्टर संजीव त्यागी, राकेश प्रधान, राजू त्यागी, ढिडार गांव से पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी, मनवीर पवार,

कांटे का होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव

कांटे का होगा ब्लॉक प्रमुख चुनाव मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख का चुनाव अब संजीदा स्थितियों में पहुंच गया है। एक तरफ सत्ता है दूसरी ओर विपक्ष भी कमजोर दिखलाई नहीं दे रहा। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खरीदी का खेल पंचायत चुनाव के बाद ही शुरू कर दिया था। और आखिरी समय भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का वोट सुरक्षित रखने के लिए उन्हें ऐसे स्थानों पर शहर के लिए रवाना कर दिया गया जहां उनका किसी से संपर्क न हो सके। ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष का चुनाव पहले 3 प्रत्याशियों का चर्चा था लेकिन वह चुनाव मैदान से हट गए। चुनाव सत्ताधारी भाजपा तथा बसपा से निष्कासित केडी त्यागी की पत्नी साधना त्यागी के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। केडी त्यागी के समर्थन में कई दिग्गज भी जुटे हैं वहीं भाजपा द्वारा भाजपा कार्यकर्ता राजीव त्यागी को ही हरी झंडी दिखाकर यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि पार्टी में कार्यकर्ता के सम्मान का ख्याल रखा जाता है। अब चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है, क्योंकि दोनों ही प्रत्याशियों का सहयोग दिग्गज कर रहे हैं। इस बारे में लोगों ने चुनाव की स्थितियां चर्चाओं में बनी है। कहीं चर्चा है कि पुरानी तैयार

कई कर्मचारियों की मौत के बाद भी विद्युत विभाग नहीं चेत रहा

Image
कई कर्मचारियों की मौत के बाद भी विद्युत विभाग नहीं चेत रहा मुरादनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण उसके ही कर्मचारियों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं। तब भी विभागीय अधिकारी खामियों की ओर ध्यान नहीं दे रहे लाइनों के तार जर्जर होकर नीचे झूल रहे हैं। कहीं-कहीं तो तारों को इस तरह से लपेटा गया है कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता की बिजली के तार कौन से हैं और बाकी तार किस लिए लटके हुए हैं। कालोनियों के बीच आबादी में ऐसी स्थिति में लाइनों में आग जैसी दुर्घटना हो जाए तो लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बिजली विभाग के कई कर्मचारियों की जान कार्य करते समय लाइनों के कारण चली गई  लेकिन लोगों द्वारा अनेकों बार इस बारे में उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी चिंता जताते हुए लाइनों के तार बदलने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अधिकारियों ने और ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस बारे में सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन सुधार का कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ यह स्थिति तब है कि कई क

सभी को खुश नहीं किया जा सकता - विनोद जिंदल

Image
सभी को खुश नहीं किया जा सकता - विनोद जिंदल मुरादनगर। सभी को कभी संतुष्टि नहीं होती मनुष्य के कष्टों का कारण ही असंतुष्टि है। यह कहना है समाजसेवी शिक्षाविद विनोद जिंदल का। एक भेंट में उन्होंने कहा कि अपने विचार का मूल मन्त्र क्या होता है। शायद हमें ये नहीं पता हो पर इतना अवश्य जान लेना चाहिए कि सभी को खुश करने का प्रयास करना ही हमारी असफलताओं का मूल मन्त्र है। यह सर्वमान्य सत्य है कि हम कभी भी अपने लाख प्रयासों चेष्टाओं व सावधानियों के बाद भी एक साथ सभी को प्रसन्न नही कर सकते। जिंदल ने कहा कि यदि हमारा एक कार्य किसी एक व्यक्ति या समूह विशेष का हित साध कर उसको प्रसन्न करता है या लाभ पहुंचाता है वहीं उससे किसी अन्य को कष्ट व हानि की सम्भावना भी हो सकती है। अतः हमे प्रशंसा के साथ ही आलोचना के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यदि हम अपनी आलोचना के डर से सब को एक साथ प्रसन्न करने हेतु नियोजित कार्य करना चाहेंगे तो संभवतः हम कोई ठोस निर्णय ले ही नही पाएंगे और अनिर्णय व अकर्मण्यता की स्थिति के शिकार हो जायेंगे जो हमारे प्रयासों को सिर्फ विफलता के मार्ग की तरफ ले जायेगा। जो मनुष्य पहले निश्चय करके फि

श्री हंस कॉलेज में किया गया पौधारोपण

Image
श्री हंस कॉलेज में किया गया पौधारोपण  मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज में 35 बी. एन. एन. सी. सी. के कमान अधिकारी कर्नल एच.एस सिद्धू के आदेशानुसार वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखपाल सिंह तोमर व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। अमित ने बताया कि विद्यालय में नीम, जामुन, शीशम, अमरूद, आमला गुलमोहर के लगभग 60 पौधे एनसीसी कैडेट्स द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के 28 एनसीसी कैडेट ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। सभी वृक्षारोपण के लाभों से अवगत कराया तथा बताया कि वृक्ष हमारे वातावरण व हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वृक्षों से ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है जिसके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक नागरिक को अपने घर वह आसपास 1-2 पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। तभी हमारा वातावरण हरा भरा स्वच्छ व सुंदर होगा। इस अवसर पर विनोद कुमार एनसीसी ऑफिसर, डॉक्टर अमित कुमार, रविंदर कुमार, अखिलेश, राजकुमार सौदान सिंह, रघुनाथ सिंह, सुमित, रामकुमार, योगेश कुमार, सुनील कुमार, ताज मोह

टीका केंद्र पर न व्यवस्थाएं हैं न सुरक्षा

टीका केंद्र पर  न व्यवस्थाएं हैं न सुरक्षा मुरादनगर। मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित चंपा देवी स्कूल में चल रहे टीकाकरण केंद्र पर भारी लापरवाही की जा रही है। वहां टीका लगवाने के लिए आए लोगों के लिए पानी छाया के प्रबंध तो है ही नहीं सुरक्षा के भी कोई प्रबंध नहीं है। जिसके कारण लोग दिशानिर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। चोर लोगों के सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं क्योंकि वहां जुट रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। सचिन त्यागी पुत्र रघुनाथ त्यागी निवासी सरस्वती विहार मुरादनगर चंपा देवी स्कूल उखलारसी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आया था। स्कूल के बाहर बाइक खड़ी कर टीका लगवाने गया। लौटने पर उसकी बाइक वहां नहीं मिली वह चोरी हो चुकी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य लापता ब्लॉक प्रमुख चुनाव की बढी सरगर्मी

क्षेत्र पंचायत सदस्य लापता ब्लॉक प्रमुख चुनाव की बढी सरगर्मी मुरादनगर। ब्लाक प्रमुख के चुनाव जितने नजदीक आते जा रहे हैं उतने ही ज्यादा आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लापता होने की शिकायतें थाने पहुंच रही है, लेकिन पुलिस भी भांप रही है कि मामला वोट ब्लॉक प्रमुख की से जुड़ा है। इसलिए शिकायतें लेकर रख रही है। खिमावती निवासी खुशालसिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कि उनका क्षेत्र पंचायत सदस्य पुत्र मोहन सिंह अचानक लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला है। अनिष्ट की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गंग नहर मारपीट में घायल एक और सेवादार की अस्पताल में मौत एक की पहले हो चुकी है मृत्यु

गंग नहर मारपीट में घायल एक और सेवादार की अस्पताल में मौत एक की पहले हो चुकी है मृत्यु मुरादनगर। गंग नहर पर मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एक सेवादार ने और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। देवेंद्र उर्फ पाली निवासी कृष्णा कॉलोनी गंग नहर पर हुई मारपीट में घायल हो गया था। इस घटना में प्रवीण उर्फ गंजा कि पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्हें इस विषय में सूचना मिली है।

ओवैसी भाजपा की करते हैं सहायता - महताब

Image
ओवैसी भाजपा की करते हैं सहायता - महताब  मुरादनगर। भाजपा को आक्सीजन देने के लिए यूपी मे 100 सीटो पर चुनाव लड़ाएंगे औवेसी का यह कहना हैै। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान से उन्होंने कहा कि क्या मुसलमान भारतीय जनता पार्टी से अकेला लड़का उसे हरा सकता है या फिर ओवैसी की पार्टी सत्ताधारी भाजपा से टक्कर ले सकती है। दोनों सवालों का एक ही जवाब है और वह है नहीं। लेकिन आज उत्तर प्रदेश में मुस्लिम नौजवानों को यही पाठ पढ़ाया जा रहा है, कोई बड़ा रहस्य नहीं साफ है कि औवेसी भाजपा के लिए और भाजपा औवेसी के लिए फायदा पहुंचाने की कोशिश मे है। भाजपा जानती है अब की बार चुनाव जीतना कोई आसान काम नही है। इसी लिए औवेसी फार्मूला बिहार के बाद यूपी मे दोहराने की फिराक मे है। उन्होंने कहा कि जरा सोचिये 403 सीट वाले उत्तर प्रदेश मे 100 सीटो पर ही क्यों चुनाव लड़ना चाहते है। औवेसी मजलिस और भाजपा का एक ही मकसद है। कांग्रेस को रोकना औवेसी भाजपा के लिए हथियार से कम नही है। जब जब भाजपा संकट मे आती है तभी औवेसी कोई ना कोई मुद्दा उठाकर लाते है जिन मुद्दों को भारत के मुसलमानो ने कभी मिलकर उठाया ही न हो। बिहार चुनाव के

विभिन्न मामलों में 7 गिरफ्तार

विभिन्न मामलों में 7 गिरफ्तार मुरादनगर। पुलिस ने विभिन्न मामलों में 7 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। एक आरोपी महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में वांछित था तथा अन्य आधा दर्जन मारपीट शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार किए गए हैं।   थाना क्षेत्र के गांव खिमावती में एक महिला के साथ छेड़छाड़ में मारपीट करने के आरोप में पवन पुत्र उदय सिंह निवासी खिमावती पर मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया हुआ वह फरार चल रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि विनेश पुत्र सतपाल निवासी मिलक चाकरपुर, रामपाल पुत्र सरदार सिंह निवासी मिलक चाकरपुर गांव में मकान बनाने को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। कपिल पुत्र राजू निवासी नवीपुर, दीपक पुत्र राजू निवासी नवीपुर का अपने मकान के बंटवारे को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसके अलावा बबलू पुत्र विष्णु निवासी बागपत, सुंदर पुत्र राजपाल निवासी बागपत असालतनगर गांव के पास शराब पीकर आपस में झगड़ रहे थे सभी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

महिला को अमानवीय यातनाएं, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

महिला को अमानवीय यातनाएं, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई मुरादनगर। दबंग परिवार ने महिला के साथ मारपीट कर अमानवीय यातनाएं दी गई। जिसके कारण डॉक्टरों ने और उसके गर्भाशय को निकालने की आवश्यकता बताई है। पेट तथा गुप्तांगों पर लातों से वार करने के कारण महिला के गुप्तांग बुरी तरह घायल हैं तथा चोट लगने के कारण बच्चेदानी की स्थिति भी ऐसी हो गई है कि उसे ऑपरेशन कर निकालना पड़ेगा। जिसके कारण महिला भविष्य में मां नहीं बन पाएगी। इस बारे में थाने में कविता कश्यप पत्नी सोमपाल कश्यप निवासी रावली रोड़ जीतपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद उसने दोबारा थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि पडोस में हाफिज का परिवार रहता है, जो कि अपराधिक किस्म के व्यक्ति है। आये दिन उसके साथ दुर्व्यवहार मारपीट करता रहता है। क्योकि उसके पति गाड़ी पर हेल्पर है जिसके कारण उसे अधिकांश समय घर से बाहर गाड़ी पर ही रहना पड़ता है। वह अपने बच्चो के साथ अकेली रहती है, पड़ोस में रहने वाला हाफिज मेरी पुत्री शिवानी पर गलत नजर रखता है। इस बात की शिकायत उसने हाफिज की पत्नी से की तो उसने उल्टा

गोली चलाने वाला गिरफ्तार

गोली चलाने वाला गिरफ्तार मुरादनगर। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के कारण पुलिस में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने खुलेआम गोली चला कर वीडियो वायरल करने का संज्ञान लेते हुए वीडियो में पिस्टल से गोली चला युवक को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराए जाने पर उसने दिखलाई दे रहे युवक पहचान आर्यन यादव निवासी सुराना को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

टीकाकरण केंद्र छाया न पानी

Image
टीकाकरण केंद्र छाया न पानी मुरादनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित चंपा देवी स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर अत्यधिक आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है। लोगों को भीषण गर्मी और धूप में खड़े होकर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है, और आसपास पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है। इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

ग्राम पंचायत द्वारा पौधारोपण

Image
ग्राम पंचायत द्वारा पौधारोपण मुरादनगर। गांव रघुनाथपुर जलालपुर की ग्राम पंचायत द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत गांव में विभिन्न स्थानों पर फल छायादार पौधे लगाए गए। गांव के प्रधान लोकेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण रक्षा के लिए पेड़ पौधे बहुत आवश्यक हैं। इसलिए पौधे लगाने के साथ उनके पेड़ बनने तक उनको देखभाल की आवश्यकता होती है। इसलिए पौधारोपण का लाभ तभी मिल सकता है जब पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल की जाए। उन्होंने बताया कि गांव में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए हैं तथा अन्य स्थानों पर भी वृक्षों के पौधे लगाए जाएंगे।

सरेआम गोली चल रही है सोशल मीडिया पर

Image
सरेआम गोली चल रही है सोशल मीडिया पर मुरादनगर। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खुलेआम गोली चलाने की वीडियो खूब चर्चा में हैं। जिसमें एक युवक खुलेआम हाथ में हथियार लेकर लोगों को डरा रहा है। वीडियो वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह खुलेआम दबंग आज भी लोगों पर हावी हैं। वीडियो के बारे में अधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि चल रहा वीडियो रावली कला पुलिस चौकी के अंतर्गत गांव सुराना का है, और चुनावों की राजनीति को यह सब करना बताया जा रहा है।

पौधारपण किया गया

Image
पौधारपण किया गया  मुरादनगर। राष्ट्रीय मानव अधिकार फाउंडेशन के बैनर तले मोदीनगर बिजली विभाग सीकरी रोड ,व मुरादनगर बिजली विभाग जीटी रोड, श्मशान घाट मुरादनगर ,कब्रिस्तान मुरादनगर असालत नगर, कनौजा व अन्य जगहों पर पौधारोपण किया गया। जिसमें मोदीनगर से दीपक कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, अनिल यादव मंडल अध्यक्ष, चांद वीर चौधरी जिला मीडिया प्रभारी, आदेश वर्मा नगर अध्यक्ष मुरादनगर, जय वीरपाल नगर महासचिव, सोहनलाल त्यागी नगर उपाध्यक्ष, हरि ओम कोषाध्यक्ष, कपिल चौधरी नगर सचिव संगठन, आनंद कुमार जनसंपर्क सचिव, साजिद व समस्त मुरादनगर से मोदीनगर की टीम उपस्थित रही। यह जानकारी जनसंपर्क सचिव साजिद ने बताया कि पौधे लगाने के साथ ही उनकी देखभाल का भी दृढ़ संकल्प ले रहे हैं।

प्रशासन के वादे निकले खोखले, मुफलिसी में जीने को मजबूर है पत्रकार स्व. विक्रम जोशी का परिवार

Image
प्रशासन के वादे निकले खोखले, मुफलिसी में जीने को मजबूर है पत्रकार स्व. विक्रम जोशी का परिवार  प्रशासन ने किया था नौकरी देने का वादा, अभी तक नहीं हुआ वादा पूरा  गाजियाबाद। स्वर्गीय पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या हुए लगभग एक वर्ष बीत चुका है। एक वर्ष पहले ही माता कालोनी में बदमाशों द्वारा विक्रम जोशी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए जमकर हंगामा किया था और स्वयं सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना पड़ा था। पत्रकारों की जिद के आगे स्वयं यशोदा अस्पताल परिसर में गाजियाबाद जिलाधिकारी व एसएसपी पहुंचे थे और पत्रकारों को शांत कराते हुए यह आश्वासन दिया था कि स्वर्गीय विक्रम जोशी की पत्नी को नौकरी दी जाएगी, बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिलायी जाएगी। उक्त आश्वासन देकर आला अधिकारी वहां से चले गए। इस वाक्या को लगभग एक वर्ष बीत चुका है लेकिन आज तक स्वर्गीय विक्रम जोशी की पत्नी को नौकरी नहीं मिल पायी है जिससे परिवार की हालत काफी ज्यादा दयनीय हो गयी है। परिवार के लोगों ने बताया कि तभी से जिलाधिकारी के यहां नौकरी के लिए लगातार चक्कर लगाये जा रहे हैं और प्रार्थ

मुरादनगर के नए थाना प्रभारी का किया स्वागत सम्मान

Image
मुरादनगर के नए थाना प्रभारी का किया स्वागत सम्मान मुरादनगर। नवनियुक्त थाना प्रभारी हरि ओम सिंह ने कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर व्यापारिक संगठनों उनका स्वागत किया। यहां के प्रभारी अमित कुमार को कोतवाली गाजियाबाद भेजा गया है। निवाड़ी प्रभारी को यहां की कमान सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम के साथ ही कोरोना महामारी के लिए दिए गए। दिशा निर्देशों का पालन प्राथमिकता रहेगी। वह राजस्थान के भरतपुर क्षेत्र से हैं लेकिन उनका परिवार मथुरा में आकर रहने लगा था। उनका उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शाॉल उढा कर स्वागत सम्मान किया। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गर्ग, उद्योग व्यापार मंडल के जिला मंत्री मुकेश भटनागर, उपाध्यक्ष अजय वर्मा, राकेश गोयल, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश सोनी संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

मास्क सैनिटाइजर खाद्य सामग्री बांट कर मनाया विधायक का जन्मदिन

Image
मास्क सैनिटाइजर खाद्य सामग्री बांट कर मनाया विधायक का जन्मदिन मुरादनगर। जन्मदिन पर पहले लड्डू मिठाईयां बाटी जाति थी लेकिन कोरोना के कारण अब मिठाइयों का स्थान सैनिटाइजर मास्क आदि ने ले लिया है। क्षेत्रीय भाजपा विधायक अजीत पाल त्यागी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके समर्थकों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह जगह सैनिटाइजर व मास्क राशन सामग्री बांटकर जन्मदिन मनाया। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज त्यागी ने बताया कि कोरोना दिशानिर्देशों के कारण कार्यक्रम आयोजित करने के स्थान पर अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराए गए। मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान असालतनगर सुधीर त्यागी, बिल्लू भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष, अमरीश त्यागी मंडल उपाध्यक्ष, डॉ प्रमोद त्यागी अक्षय, सन्नी त्यागी आदि रहे तथा समर्थकों के दूसरे आयोजन में खाद्य सामग्री गेहूँ, चावल, केले, बच्चों के लिए शीतल पेय वितरित किया गया। राधेश्याम त्यागी, देवेंद्र पायल, अमित त्यागी, सोनू बंदीपुर, विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

साइकिल यात्रा प्रारंभ, सभी समस्याओं के तालों की चाबी सत्ता - निजाम चौधरी

Image
साइकिल यात्रा प्रारंभ, सभी समस्याओं के तालों की चाबी सत्ता - निजाम चौधरी मुरादनगर। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार बहुजन साइकिल यात्रा का भारत नगर कॉलोनी से शुभारंभ किया गया। इस बारे में पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी तथा मजदूर नेता निजाम चौधरी ने बताया कि साइकिल यात्रा का उद्देश्य देश के 85% मूल निवासियों को जगाना, उनके सामाजिक आर्थिक राजनीतिक हितों को ध्यान में रखते हुए उनको एहसास कराना कि जब तक वह राजनीति में भागीदारी नहीं करेंगे तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा क्योंकि सत्ता ही वह मास्टर चाबी है जिससे हर समस्या का ताला खुलता है। जब तक वह नहीं कब्जाओगे तुम्हारा भला होने वाला नहीं है। इसी जागृति के लिए बहुजन साइकिल यात्रा का आगाज किया गया है।  यह यात्रा गांव गांव घरों के दरवाजे जाकर बहुजन समाज अल्पसंख्यक पिछड़ों किसानों मजदूरों लोगों को यही संदेश देगी कि आप एकजुट हो सत्ता की चाबी अपने हाथ में लो। इस यात्रा में मौलाना इशरत जलाल जिला प्रभारी, संजय जाटव रेवड़ी विधानसभा अध्यक्ष, संजय जाटव नगला संस्थापक, सदस्य बिंदर प्रधान, एजाज अहमद, स

ब्लाक प्रमुख चुनाव वोट की कीमत अट्ठारह लाख तक पहुंची, क्षेत्र पंचायत सदस्य हिल स्टेशनों की सैर पर

ब्लाक प्रमुख चुनाव वोट की कीमत अट्ठारह लाख तक पहुंची, क्षेत्र पंचायत सदस्य हिल स्टेशनों की सैर पर मुरादनगर। ब्लॉक प्रमुखों के वोटर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को टूर पर हिल स्टेशनों की वादियों में भेज कर भीषण गर्मी में भी ठंडक का अहसास कराया जा रहा है। वोट की कीमत इस बार सबसे महंगी बोली 13 से अट्ठारह लाख तक पहुंची जनता जनार्दन के जनादेश की कीमत क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार और भी बढ़ा सकते हैं। सदस्य प्रमुख पद के दावेदारों से मुंह भर कर रुपया मांग रहे हैं प्रमुख बनने वाला उस रुपए की भरपाई कहां से करेगा यह सभी समझ रहे हैं। लेकिन जनता का वोट लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बनने वाले जनता का नहीं अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। ब्लाक प्रमुख चुनावों की आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशियों ने अपने वोटों को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि एक प्रत्याशी ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कुल्लू मनाली शिमला आदि के टूर पर भेजना शुरू कर दिया है। अभी तक एक प्रत्याशी ने 13 लाख रुपए में वोट खरीदी है। दूसरे प्रत्याशी

गरीबों के हक पर डांका राशन डीलरों को अधिकारियों का संरक्षण

Image
गरीबों के हक पर डांका राशन डीलरों को अधिकारियों का संरक्षण मुरादनगर। गरीबों के निवाले पर राशन डीलर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से डाका डाल रहे हैं। गरीबों के पेट पर लात मार कर अपना पेट मोटा करने में लगे हैं। जिसके कारण गरीब को उनका हक नहीं मिल रहा और सरकार की किरकिरी हो रही है। सरकार द्वारा घोषित राहतों पर हो रहे खेल आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार को भारी पड़ सकते है। क्योंकि उसके किए वादे लोगों की कसौटी पर खरे नहीं उतर रहे राशन डीलर खाद्य वितरण विभाग मनमानी कर रहे हैं जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। सरकार द्वारा कोरोना की भयानक लहर में लोगों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की हुई है, जिसमें प्रत्येक परिवार को सदस्यों की संख्या के अनुसार प्रति यूनिट 5. 5 किलो गेहूं चावल चना अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही हैं। लेकिन राशन डीलर लोगों को निर्धारित मात्रा में सामान न देकर आधा ही दे रहे हैं। जितना सामान जनता में बट रहा है उतना ही राशन डीलर हजम कर रहे हैं। सामान्य दिनों में सरकारी रेट पर मिलने वाले राशन में कटौती के साथ ही निर्धारित दर से अधिक रुपए की वसूली की जाती है। ऐसा संभव नह

कोरोना दिशा-निर्देशों की उड़ रही है धज्जियां - गंगाशरण

Image
कोरोना दिशा-निर्देशों की उड़ रही है धज्जियां - गंगाशरण मुरादनगर। सरकार ने लॉकडाउन में लोगों समस्याओं को देखते हुए छूट दी है लेकिन लोग उसका दुरुपयोग कर रहे हैं। आयुध निर्माणी क्षेत्र में कोरोना के कारण कई लोगों की जाने चली गई थी, लेकिन उस क्षेत्र में कोरोना दिशा निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पुलिस भी इस ओर से लापरवाह नजर आ रही है। आयुध निर्माणी पुलिस चौकी के सामने दुकानों पर किसी नियम का पालन नहीं हो रहा न ग्राहक मास्क दूरी के नियमों का पालन कर रहे हैं। दुकानदार भी जैसे कोरोना को भूल गए हैं। इस बारे में अखिल भारतीय मानव अधिकार निगरानी समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष लाला गंगा शरण ने लापरवाही की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए कोरोना को लेकर दिए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाए, यदि ऐसे ही हालात रहे तो तीसरी लहर बहुत जल्द भयानक रूप में जल्दी ही आ जाएगी। इस बारे में उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सब्जी मंडी गोल मार्केट वह अन्य व्यवसायिक के स्थानों पर स्थानों पर कोराना बचाव के सभी दिशानिर्देशों का उल्ल

खतरनाक मासूमों से दवा के पैकेट खुलवा कर फेंकी जा रही है दवाएं

Image
खतरनाक मासूमों से दवा के पैकेट खुलवा कर फेंकी जा रही है दवाएं  मुरादनगर। छोटे-छोटे बच्चों से दवाइयों की पैकिंग खुलवाकर नौनिहालों की जान को खतरे में डाला जा रहा है, वहीं पैकिंग में से निकाली गई दवाइयों को आवासीय कालोनियों के आसपास फेंका जा रहा है। ऐसी दवाइयों में कुछ बहुत घातक होती हैं जो भूमि के अंदर जाकर पानी के साथ मिट्टी में मिल कर धूल के रूप में लोगों के शरीर में पहुंच उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रही हैं। जलालपुर रोड पर बड़ी मात्रा में दवाइयों के ऐसे पैकेट जो सिल्वर कोटेड होते हैं। विभिन्न स्थानों से लाए जाते हैं जिन्हें ट्रकों द्वारा यहां लाया जाता है, उनमें अधिकांश दवाइयां एक्सपायर होती हैं। नियम अनुसार उन्हें पूरी तरह से नष्ट करना अनिवार्य होता है लेकिन यहां उसमें भी धंधा चलाया जा रहा है। बड़े-बड़े अस्पतालों दबाव के थोक विक्रेताओं के यहां से एक्सपायर दवाइयों को यहां एकत्र किया जाता है। सिल्वर कोटेड पैकिंग से दवाइयों को निकाल कर इधर-उधर फेंक दिया जाता है और सिल्वर कोटेड रेपरों को एलुमिनियम के भाव फैक्ट्रियों में बेचा जाता है। इस कार्य में आसपास की कालोनियों के छोटे-छोटे बच्चो

कौन बनेगा ब्लाक प्रमुख, वोटों की खरीद, विवाद शुरू

कौन बनेगा ब्लाक प्रमुख, वोटों की खरीद, विवाद शुरू मुरादनगर। ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव का कार्यक्रम अधिकारिक स्तर पर अभी घोषित नहीं हुआ है लेकिन प्रमुख पद पर आसीन होने के लिए संभावित प्रत्याशियों में जद्दोजहद प्रारंभ हो गई है। ब्लॉक प्रमुख के लिए 2 महिलाओं सहित 3 उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। दो प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं जबकि एक महिला प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से है। तीनों ही अपनी अपनी जीत के दावे कर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही वोटो की सौदेबाजी भी होने लगी है। कुछ सदस्य दोनों हाथों में लड्डू लेना चाहते हैं उसको लेकर विवाद भी सामने आने लगे हैं। राजनीतिक धुरंधर दूसरों के कंधे पर बंदूक रख निशाना साधने की कोशिश करने का प्रयास कर रहे हैं।  ऐसा ही एक मामला थाने में पहुंचा जहां एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के परिवार की ओर से परिवार के 2 सदस्यों के गायब होने की सूचना दी गई। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्य के खिलाफ प्लाट के नाम पर रुपए ठगने की शिकायत दर्ज हुई। दोनों ओर से लोग थाने में जुट गए जिन्हें लापता बताया गया था वह अपने घर पहुंच गए। दूसरा पक

हिसाली में प्रधान ने कराया निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण जांच कैंप

Image
हिसाली में प्रधान ने कराया निशुल्क आयुर्वेदिक दवा वितरण जांच कैंप  मुरादनगर। ग्राम मुहीउद्दीन हिसाली मे आयुर्वेदिक मुफ्त आयुर्वेदिक औषधि वितरण तथा जांच कैंप का आयोजन ग्राम प्रधान पुष्पा देवी द्वारा कराया गया। जिसका ग्राम वासियों तथा अन्य ग्रामों से आए लोगों ने लाभ उठाया। ग्राम प्रधान ने कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण कराएं तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर आदि का प्रयोग अपनी दिनचर्या में शामिल करें। क्योंकि अभी बीमारी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है लापरवाही न करें। लोगों ने भी अपने आप को सुरक्षित रखने का दृढ़ संकल्प लिया कैंप में दिल्ली की मशहूर एवं विश्वसनीय पैथ.लैब द्वारा विभिन्न जांचें भी की गई। मौजूद डॉक्टर महेश कुमार वैद्य ने आवश्यकतानुसार लोगों को दवाई उपलब्ध कराई। ग्राम प्रधान के पुत्र आर के वर्मा ने बताया कि बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कराई गई। सैनिटाइजेशन का कार्य भी कराया गया है और आवश्यकता अनुसार समय-समय पर और भी कराया जाता रहेग इस अवसर पर पंकज सैन, ड

लोकदल किसानों के साथ असलम खान राकेश टिकैत से मुलाकात

Image
लोकदल किसानों के साथ असलम खान राकेश टिकैत से मुलाकात मुरादनगर। क्षेत्र से रालोद के वरिष्ठ नेता असलम खान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल आंदोलन स्थल पर पहुंचा और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर आंदोलन में हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि किसान काले कानून वापस लेने पर ही घर लौटने का निर्णय कर चुके हैं। पार्टी कार्यकर्ता हर समय उनके साथ हैं। असलम खान ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में सैयद लियाकत, मनोवर खान, नौशाद सैफी, रईसों मलिक, फुरकान सैफी, फरमान पठान आदि शामिल थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सत्ता का दुरुपयोग गुंडागर्दी - अजय

Image
जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, सत्ता का दुरुपयोग, गुंडागर्दी - अजय  मुरादनगर। राष्ट्रीय लोक दल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें भा. जा. पा .और ए. बी. वी .पी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्य ग्रहण की। जिसमें रानिश तोमर छात्र नेता बीजेपी मंडल अध्यक्ष, विशाल चौधरी पूर्व अध्यक्ष एबीवीपी एलआर कॉलेज, विकास कौशिक पूर्व अध्यक्ष एलआर कॉलेज, आकाश अवस्थी पूर्व सह सचिव, सचिन नागर पूर्व अध्यक्ष, सचिन बसोया भाजपा सदस्य, राहुल चौधरी, अभिषेक चौधरी, अनुज कुमार, दीपक दास, अजीत सिंह, आशीष धामा, अंकुश तेवतिया, गौरव कुमार, रॉकी, विशाल चौधरी, दीपक नहाल, पवन चपराना पूर्व कोषाध्यक्ष एबीवीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता अजय प्रमुख ने की पार्टी की सदस्यता लेने वालों का स्वागत किया। अजय ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा गुंडागर्दी कर जबरदस्ती प्रस्तावक को बंधक बना नामांकन नहीं करने दिया भाजपा की भर्त्सना होनी चाहिए। वर्तमान विधायक और भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन के साथ मिल कर प्रस्तावक की वोट छीन ली गई है, जिसकी वजह से गठबंधन का प्रत्याशी नाम

युवा जल संरक्षण समिति द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम बूंद - बूंद पानी बचाएं की शुरूआत।

Image
युवा जल संरक्षण समिति द्वारा ऑनलाइन कार्यक्रम बूंद - बूंद पानी बचाएं की शुरूआत। युवा जल संरक्षण समिति द्वारा आज दिनांक 27 जून 2021 से फेसबुक के माध्यम से एक ऑनलाइन कार्यक्रम बूंद - बूंद पानी बचाएं की शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के जाने माने वाटर एक्टिविस्ट से जल संरक्षण की विधियों को बारीकी से सीखना एवं लोगो को उनसे रूबरू करवाना है। आज के भाग में वर्षा जल संचयन विधि पर चर्चा की गयी। इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य से जाने माने भू जलविज्ञानी एवं वर्षा जल संचयन एक्सपर्ट संतोष बिसेन जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं उनके द्वारा वर्षा जल संचयन की विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया। दीपक गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण समिति शहर में जल संरक्षण अभियान नही चला रही है इसलिए फेसबुक के माध्यम से समय-समय पर बूंद बूंद पानी बचाएं का प्रसारण किया जाता रहेगा। जिससे लोगो को जल संरक्षण की तकनीकों से रूबरू कराया जा सके एवं उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया जा सके। फेसबुक लाइव के दौरान जल सदस्यों के साथ साथ कई अन्य

हथियारों के बल पर दिनदहाड़े दुकान पर लूट दुकान मालिक तथा उसकी मां पर प्राणघातक हमला

हथियारों के बल पर दिनदहाड़े दुकान पर लूट दुकान मालिक तथा उसकी मां पर प्राणघातक हमला मुरादनगर। थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं शायद पुलिस अन्य कार्यों में व्यस्त है। लेकिन बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैंं। आमजन भयभीत है, नगर की ब्रिज विहार कॉलोनी में मैं इस स्थिति मोबाइल एसेसरीज की दुकान पर बैठे मां बेटे से बदमाश दिनदहाड़े मोबाइल तथा नगदी लूट ले गए। विरोध करने पर दोनों पर तमंचे की बटों वह धार धार हत्यारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल हो गए बदमाशों की संख्या आधा दर्जन के करीब बताई जा रही है। नगर की आदर्श कॉलोनी निवासी शादाब पुत्र अब्दुल मजीद की ब्रिज बिहार में मोबाइल व एसेसरीज की दुकान है। रविवार सुबह लगभग 10:00 बजे शादाब और उसकी मां रुकसाना दुकान पर बैठे हुए थे, कि तभी बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और दुकान में लूटपाट करते हुए गले में रखें हजारों रुपए तथा मोबाइल निकाल लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया और लूटे गए रुपए मोबाइल आदि लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार

बिजली मजदूर संगठन की बैठक हुई सम्पन्न

Image
बिजली मजदूर संगठन की बैठक हुई सम्पन्न मुरादनगर। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की ओर से एक बैठक अंबेडकर पार्क में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चतर सैन त्यागी ने की तथा उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन जनपद अध्यक्ष चंद की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमें मुरादनगर डिवीजन के सभी संविदा कर्मी व कंप्यूटर ऑपरेटरों ने भाग लिया। जिसमें जिसमें पूर्व में कार्यरत संविदा कर्मी नवीन कुमार जो कि ओल्ड बिजली घर पर कार्यरत थे। उनके साथ हुई दुर्घटना के बारे में अवगत कराया कि वह आर्थिक परेशानी के कारण अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं जबकि उनकी स्थिति नाजुक है तथा इलाज कराए जाने की सख्त आवश्यकता है। उसके लिए अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही नवीन के इलाज में सहायता की जाएगी और 3 दिन पहले मोदीनगर में संविदा कर्मी टिंकू खम्भे पर कार्य करते हुऐ नीचे गिरने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उसके परिवार की हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया और मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। बैठक में जूनियर इंजीनियर राजकुमार गिरि दयाराम टीजी 2, सुनील कुमार टीजी 2, प्रदीप कुमार टीजी 2, व सचिन शर्मा

सपा जिला पंचायत सदस्य के पति का भट्टा कराया बंद

Image
सपा जिला पंचायत सदस्य के पति का भट्टा कराया बंद मुरादनगर। जिसका डर था वह हो गया एक दिन पहले ही विपक्ष के नेताओं ने जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की थी कि कुछ प्रशासनिक अधिकारी सत्ताधारी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को वोट देने के लिए दबाव बना धमकियां दे रहे हैं। उसके कुछ घंटे बाद ही प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस अग्निशमन विभाग के साथ थाना क्षेत्र के निठारी के निकट सुराना मुरादनगर मार्ग पर स्थित समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत सदस्य मीनू यादव के पति विकास यादव के ईंट भट्टे को जबरन बंद करा दिया। भट्टे की आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। तहसील से पहुंचे अधिकारियों का कहना था कि भट्टा एनजीटी के नियम विरुद्ध चलाया जा रहा था इसलिए कार्यवाही की गई है। वहीं जिला पंचायत सदस्य मीनू यादव के पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने आरोप लगाए हैं कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष को वोट देने के लिए धमकाया जा रहा था। उन्हें कहा गया था कि यदि सत्ताधारी पार्टी के प्रत्याशी को वोट नहीं दिया तो तुम्हारे सभी काम धंधे चौपट कर जि

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग विधानसभा चुनाव में जवाब देगी जनता - असलम खान

Image
सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग विधानसभा चुनाव में जवाब देगी जनता - असलम खान मुरादनगर। भाजपा सरकार मनमानी कर रही है सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने की सारी सीमाएं पार हो गई हैं, लेकिन सरकार विपक्ष को इतना भी कम न समझे कि उसके हर अत्याचार अनाचार को चुपचाप सहता रहेगा। यह कहना है राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता असलम खान का उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुखों के पदों पर अपने लोगों को बैठाने के लिए विपक्ष के जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों का उत्पीड़न किया जा रहा हैै। उन्हें झूठे मामलों में जेल भिजवाने   उद्योग व्यापार खत्म करने की धमकियां देकर उन पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा हैै। जनता ने सत्ता के खिलाफ विपक्ष के प्रत्याशियों को चुनकर सरकार को संदेश दिया है कि उसकी नीतियां उन्हें पसंद नहीं हैै। उन्हीं जनप्रतिनिधियों को सरकार दबाव में लेने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर जनता का भी अपमान कर रही है। विधान सभा चुनाव कुछ ही दिनों बाद होने हैं सत्ता बदल की लहर है जबरदस्ती बनाए गए अध्यक्ष सरकार बदलते ही बदलेंगे सत्ता के मद में जो कार्य कि

एक आशियाना भी हो अपना बना अधूरा सपना, बैंक नहीं करा रहे होम लोन,

Image
एक आशियाना भी हो अपना बना अधूरा सपना, बैंक नहीं करा रहे होम लोन, मुरादनगर। क्षेत्र में जमीनों के रेट तेजी से बढ़ रहे हैं मध्यम वर्गीय परिवार यहां आशियानों की तलाश कर रहे हैं लेकिन बैंकों की नीतियों के कारण वह लोग निराश हैं। जिनके पास एक अपना घर खरीदने के लिए इकट्ठा रुपया नहीं है और बैंक ऋण से अपने सपनों को साकार कर अपने परिवार के लिए एक छत चाहते हैं। जबकि बड़े शहरों में हाउसिंग लोन आसानी से मिल जाते हैं यहां के बैंकों ने इस क्षेत्र को नेगेटिव माना हुआ है, इसलिए बैंक हाउसिंग लोन देने से मना कर देते हैं। कुछ निजी बैंक जो कि मेरठ गाजियाबाद नोएडा के यहां हाउसिंग लोन उपलब्ध करा देते हैं लेकिन उनका लिया हुआ कर्ज बहुत महंगा पड़ता है। उन बैंक से लोन लेने के लिए एजेंटों से संपर्क करना पड़ता है। वह लोन कराने के लिए फाइल चार्ज के साथ ही कमीशन भी लेते हैं जो कर्ज की रकम का 10% तक होता है। हजारों रुपए फाइल चार्ज के नाम पर ऋण की स्वीकृति मिलने से पहले ही वसूल लेते हैं, और उन बैंकों का ब्याज भी सरकारी बैंकों से कई गुना ज्यादा होता है। नौकरी छोटा व्यापार करने वाले के पास एक दम इतना रुपया नहीं होता कि

मुरादनगर डिवीजन में पहुँचकर नगर व देहात की विद्युत व्यवस्था का किया निरीक्षण।

Image
 पश्चिमांचल के प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर गाज़ियाबाद के मुख़्य अभियंता पंकज ने अचानक मुरादनगर डिवीजन में पहुँचकर नगर व देहात की विद्युत व्यवस्था का किया निरीक्षण। गाज़ियाबाद। ( मुरादनगर) में मुख्य अभियंता पंकज ने नगर व देहात की विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया। मुख़्य अभियंता श्री पंकज ने वार्ता के दौरान जन न्यूज़ चैनल के मुख़्य सम्पादक अमित त्यागी को बताया की उन्हें पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से मुरादनगर में अचानक निरीक्षण का आदेश प्राप्त हुआ था। प्रबंध निदेशक के आदेशानुसार निरीक्षण करने मुख़्य अभियंता पंकज बिना किसी को सूचना दिये अचानक मुरादनगर डिवीजन के गंगनहर स्थित उपकेंद्र पर जा पहुँचे, जैसे ही मुरादनगर के एक्सईएन ब्रह्मानन्द व एसडीओ अभिषेक मौर्य को मुख़्य अभियंता के आने की सूचना मिली दोनों अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँचे। मुख़्य अभियंता पंकज ने अचानक निरीक्षण के दौरान बिजली घर पर कनेक्शन विच्छेदन रजिस्टर, इंस्पेक्शन रजिस्टर, टेस्टिंग रजिस्टर को लेकर सख़्त दिशा निर्देश दिये,सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच करने के उपरांत मुख़्य अभियंता पंकज ने सभी ल

किसान ट्रैक्टर यात्रा का स्वागत साथ रहे - राकेश टिकैत

Image
किसान ट्रैक्टर यात्रा का स्वागत साथ रहे - राकेश टिकैत मुरादनगर। आयुध निर्माणी द्वार के निकट भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब घर वापसी नए कानून समाप्त होने के बाद ही होगी यहां उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से चली किसान ट्रैक्टर यात्रा का यहां किसान संगठनों किसानों ने जोरदार स्वागत कर उन्हें फल तथा शरबत उपलब्ध कराया गाजीपुर बॉर्डर पर 7 महीने से चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए लोग ट्रैक्टरों द्वारा वहां पहुंच रहे हैं। सरकार के खिलाफ नारेबाजी कृषि बिल वापसी की मांग करते चल रहे किसान उत्साहित दिखलाई दिए। स्थानीय किसानों ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया पीछे से आ रहे किसानों के ट्रैक्टरों के साथ स्थानीय किसान भी बड़ी संख्या में अपने ट्रैक्टरों से गाजीपुर बॉर्डर के लिए रवाना हो गए जो सभी 26 जून को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। किसान नेता राम अवतार त्यागी ने बताया कि मांगे पूरी होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा।

बीमारियों से बचाव प्राथमिकता अस्पताल में जुटाई सुविधा - आशा

Image
बीमारियों से बचाव प्राथमिकता अस्पताल में जुटाई सुविधा - आशा मुरादनगर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से मुकाबले के लिए गांव असालतनगर में सर्वप्रथम ग्राम पंचायत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल के रूप में तैयार किया है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती आशा त्यागी की प्राथमिकता है कि लोगों को आवश्यकता के समय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए असालतनगर दुहाई प्राथमिक चिकित्सालय का कायाकल्प कराया गया है जहां डॉक्टर के साथ अन्य चिकित्सा कर्मी भी उपलब्ध हो गए हैं। इस बारे में ग्राम प्रधान के पति अनुज त्यागी ने बताया कि लोगों को सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अस्पताल में 5 आईसीयू बेड ऑक्सीजन सिलेंडर पंखे वाटर कूलर लोगों को बैठने के लिए सोफे तथा रात्रि में पहुंचने वाले मरीजों की सुविधा के लिए सो लाइटों का प्रबंध किया गया है जिनमें कुछ कार्य पंचायत द्वारा तथा कुछ कार्यों में लोगों का निजी सहयोग किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है स्वास्थ्य केंद्र में ही टीकाकरण हो रहा है जहां बिना किसी परेशानी के लोगों को टीके

मच्छरों से नहीं फैलेगा कोरोना डा - अनुपम सिंह

Image
मच्छरों से नहीं फैलेगा कोरोना डा - अनुपम सिंह मुरादनगर। मच्छरों के कारण होने वाला मलेरिया बुखार बदलते मौसम के साथ लोगों को अपने चंगुल में कस रहा है मलेरिया कोरोना को लेकर लोगों में कई आशंकाएं हैं। लोगों में यह डर है कि मच्छरों द्वारा कोरोना संक्रमण न फैल जाए राहत की बात है कि डॉक्टर ऐसी किसी आशंका से इंकार कर रहे हैं। गंदगी बारिश के जमा पानी के कारण इतने मच्छर हो गए हैं की रात्रि ही नहीं दिन में भी लोगों को चैन नहीं लेने देते जिसके कारण मलेरिया भी फैलने लगा है। लोगों में यह डर है कि मच्छर कोरोना संक्रमित व्यक्ति को डंक मारने के बाद यदि स्वस्थ व्यक्ति को डंक से कोरोना संक्रमित न कर दे। इस बारे में डॉ अनुपम सिंह जो कि एमबीबीएस एमडी तथा छाती रोग विशेषज्ञ हैं का कहना है कि मच्छरों द्वारा कोरोना फैलने की कोई आशंका नहीं होती क्योंकि मनुष्य और मच्छर दोनों की शारीरिक प्रक्रिया अलग होती हैं। कोरोना संक्रमण मच्छरों को प्रभावित नहीं करता इसलिए उनसे कोरोना का विस्तार नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि अभी मलेरिया के मरीज कम ही हैं लेकिन बरसात होने के बाद जलभराव से उत्पन्न मच्छरों के कारण ज्यादा लोग

प्रधानमंत्री की परियोजनाएं बहु उपयोगी हैं - विनोद जिंदल

Image
  प्रधानमंत्री की परियोजनाएं बहु उपयोगी हैं - विनोद जिंदल  मुरादनगर। भारत की पहली रीजनल दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना यूं ही प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी और प्राथमिकता नहीं है। यह सामान्य यात्रियों की यात्राओं को सुगम बनाने के साथ ही एक और महत्वपूर्ण कार्य करेगी एनसीआर क्षेत्र में आपदाओं के समय गंभीर मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर का काम भी करेगी। कोरोना जैसी परिस्थितियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशनों को भी मेडिकल इमरजेंसी और सुरक्षित सफर के लिए खासतौर पर तैयार किया जा रहा है। इस बारे में शिक्षाविद समाजसेवी विनोद जिंदल ने वार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन योजनाओं पर तेजी से खुद की देखरेख में कार्य करा रहे हैं जो क्षेत्रों के लिए बहुत आवश्यक तथा एक ही परियोजना से कई लाभ मिल जा सके यह भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरठ दिल्ली कॉरिडोर के सभी स्टेशनों के डिजाइन में बड़े आकार की लिफ्टों का प्रावधान रखा गया है जो मरीजों को स्ट्रेचर सहित ले जाने और उनके परिजनों को सुरक्षित और जल्द से अस्पताल पंहुचाने में म

छोटे-छोटे दलो के बहकावे मे ना आए मुस्लिम - महताब पठान

Image
छोटे-छोटे दलो के बहकावे मे ना आए मुस्लिम - महताब पठान  मुरादनगर। कांग्रेस ही राष्ट्रीय प्रदेश स्तर पर भारतीय जनता पार्टी को रोककर उसे सत्ता से दूर कर सकती है लेकिन उसके लिए मुस्लिमों को एकजुट होकर कांग्रेस के समर्थन को आगे आना होगा। छोटे-छोटे राजनीतिक दल मुस्लिमों को भ्रमित कर उनके वोट बांट देते हैं जिसका सीधा लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिलता है। यह बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महताब पठान ने वार्ता के दौरान कहते हुए कहा कि जो छोटे दल भाजपा को रोकने का दावा कर मुसलमानों के वोटों का विभाजन करा भाजपा को सत्ता तक पहुंचने में मदद करते हैं। उन दलों के प्रमुख नेताओं की जातियों के लोग उनकी पार्टी को वोट न देकर भाजपा को वोट देते हैं वह कैसे भाजपा को रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भी अपनी मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस को ही मानती है। इसलिए नेहरू से लेकर राहुल प्रियंका पर भाजपाई अनाप-शनाप आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों को बहका कर उनके मतों का बंटवारा करा दिया जाता है भाजपा सत्ता में आ जाती है मुस्लिम अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष सभी वर्गों

लोगों की हर संभव मदद - मोहित

Image
लोगों की हर संभव मदद - मोहित मुरादनगर। भाजपा नेता मोहित त्यागी ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में लोगों की हर संभव मदद की। ऐसी विपदा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सूझबूझ से ही लोगों को राहत मिली। उन्होंने बताया कि डागर बिहार त्रिमूर्ति बिहार गंगा विहार सहविश्व में लगभग 150 लोगों के लेबर कार्ड बनवा कर पात्रों को पूर्व सभासद एवं महानगर उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा लोकेश जाटव द्वारा वितरित कराए गए। मुकेश कुमार, सुनीता देवी, रज्जो रानी, राम मनोहर, बिंदु देवी, स्वाति राठौर, संदीप चोटी, मनोज कुमार, प्रीति देवी, मुकेश शर्मा, शशि बाला, अनिल कुमार, रजनी, सोमवती शर्मा आदि लोगों को लेबर कार्ड दिए गए तथा वृद्धावस्था पेंशन दिव्यांगों के लिए चल रही योजनाओं के अंतर्गत उन्हें लाभान्वित कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

कमल छोड़ हैंडपंप पकड़ा जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न पर जिलाधिकारी को ज्ञापन

Image
कमल छोड़ हैंडपंप पकड़ा जिला पंचायत सदस्यों के उत्पीड़न पर जिलाधिकारी को ज्ञापन  मुरादनगर। भाजपा को छोड़कर भारी संख्या में लोगों ने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण की तथा प्रशासन द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्षता मेरठ व सहारनपुर मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष यसवीर सिंह ने की और सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी लोगों को शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सचिव चौधरी तेजपाल सिंह, अमरजीत सिंह बिड्डी चेयरमैन, गन्ना विकास परिषद महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम किया गया। चौधरी अजय वीर प्रदेश प्रवक्ता, संगीता चौधरी, पूनम कोरी, लोकेश कोटगांव,भूपेंद्र सिंह अर्थला आदि ने अपने विचार रखे। विनीत चौधरी, विक्रांत चौधरी, सदरपुर सतेंदर तेवतिया, जितेंद्र त्यागी, नीरज चौधरी, आकाश चौधरी, अक्षय चौधरी, सदरपुर तुषार गोविंदपुरम भी उपस्थित रहे। भाजपा छोड़कर विशाल सिरोही के साथ पूर्व उपाध्यक्ष बार एस