Posts

करोना पाबंदियों के चलते शिवालयों में कम पहुंचे श्रद्धालु

Image
करोना पाबंदियों के चलते शिवालयों में कम पहुंचे श्रद्धालु मुरादनगर। कोरोना संक्रमण के चलते हरिद्वार से गंगाजल लाने पर लगी पाबन्दी के कारण इस बार त्रियोदशी व चौदस को सभी धर्म प्रेमी हरिद्वार का गंगाजल अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों में नही चढ़ा पाए। कुछ उत्साहित नौजवान सहारनपुर के शाकुंभरी देवी गंगा का जल डाक कावड़ के रूप में लाए। दिल्ली, लोनी, मुरादनगर, नोएडा आदि क्षेत्र के लोग जो गंगनहर की पटरी के रास्ते से मुरादनगर से होकर गुजरे। राजू शर्मा मौजपुर दिल्ली ने बताया कि हरिद्वार में जल पर पाबंदी होने के कारण हम लोग सहारनपुर शाकुंभरी देवी का गंगा का जल जो हरिद्वार से आ रही है लेकर आए हैं और अपने क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाएंगे। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने बताया कि पञ्चांग के हिसाब से आज त्रयोदशी है जो शाम 6 बजकर 28 मिनट रहेगी। उसके बाद चौदस शिवरात्रि का जलाभिषेक शुरू हो जाएगा, जो कि 7-8-2021की प्रातः 7 बजकर 18 मिनट तक चलेगा। घुमेश्वर महादेव मंदिर सुराना, राधाकृष्ण बड़ा मन्दिर मोहल्ला ब्राह्मनान, सोती वाला मन्दिर मोहल्ला महाजनान, काली गली शिव मन्दिर, सरना वाली

दिनदहाड़े हुई लूट, मदद के लिए रुका था लूट ले गए बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी

दिनदहाड़े हुई लूट, मदद के लिए रुका था लूट ले गए बदमाश बाइक, मोबाइल व नकदी मुरादनगर। रुका था मदद करने के लिए लुट गया दिनदहाड़े, दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में भी हड़कंप है। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। गांव शहजादपुर रोड पर बंबे पर पास तीन बदमाशों ने युवक से बाइक व मोबाइल लूट लिया। विशाल पुत्र रामबीर निवासी ग्राम पैंगा ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह गोविंदपुरम गाजियाबाद से पाइप लाइन के रास्ते अपने गांव जा रहा था कि तभी शहजाद पुर गांव के रास्ते पर बम्बे के पास तीन अज्ञात युवक जो बाइक पर थे। उन्होंने हाथ का रुकने के लिए इशारा किया उनको किसी परेशानी में समझकर उसने बाइक रोक ली तभी तीनों ने जबरदस्ती मोटरसाइकिल व मोबाइल और जेब में रखें नगद ₹200 लूट लिए। उसके द्वारा शोर मचाने पर वह उसकी बाइक भी लेकर फरार हो गए। क्षेत्र में लूटपाट हत्या जैसे जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। आए दिन चैन स्नैचिंग मोबाइल बाइक लूट की घटनाएं बेतहाशा बढी हैं। जिसके कारण लोगों का पुलिस से भी विश्वास उठने लगा

नगरपालिका परिषद में नौकरी दिलाने के बहाने नगरपालिका का इंजीनियर बता ठगे रुपए

नगरपालिका परिषद में नौकरी दिलाने के बहाने नगरपालिका का इंजीनियर बता ठगे रुपए मुरादनगर। एक नटवरलाल ने अपने आप को मुरादनगर नगर पालिका परिषद में इंजीनियर बताकर युवक की नौकरी लगवाने का झांसा देकर ₹18000 ठग लिए नौकरी न मिलने पर उससे रुपए मांगे गए, मगर वापिस नहीं मिले जान से मारने की धमकी और दी जा रही है। स्थानीय नगर पालिका परिषद में इस नाम का कोई कर्मचारी मौजूद ही नहीं है। विक्रम सिंह निवासी गढी कलंजरी जिला बागपत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अपने आप को नगर पालिका में इंजीनियर बताने वाले आकाश ने उनके लड़के की नौकरी लगवाने के नाम पर ₹18000 लिए थे। अभी तक उसने नौकरी नहीं लगवाई जब उससे पैसे वापिस करने की मांग की तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जब उससे मिलने के नगर पालिका परिषद में जाते हैं तो वह मिलने से मना कर देता है। इस बारे में उसने युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रुपए दिलाने की मांग की है। वही नगर पालिका में जानकारी करने पर पता चला कि इस नाम का कोई कर्मचारी नगर पालिका में नहीं है। प्रार्थना पत्र पर दिए गए आरोपी के नंबर पर फोन पर संपर्क किया उसने बताया कि वह खुद नगरपालिका में नहीं है लेकिन अ

निशुल्क राशन वितरण के लिए पुलिस भी तैनात साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित

Image
निशुल्क राशन वितरण के लिए पुलिस भी तैनात साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी रहे उपस्थित मुरादनगर। सरकार की निशुल्क राशन के वितरण के लिए राशन डीलरों के यहां पुलिस तैनात की गई है। विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता भी राशन वितरण में सहयोग कर रहे हैं। 5 अगस्त से प्रारंभ हुई वितरण की प्रक्रिया कई दिन तक चलेगी कुछ लोग दुकानों पर भीड़ कम होने के इंतजार में बाद में राशन लेने पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम को चुनौती माना गया था कि प्रत्येक पात्र को राशन मिलना चाहिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकारी मशीनरी भी सजग सावधान रही वितरण केंद्रों पर अधिकारी ध्यान रखे हैं। भाजपा कार्यकर्ता भी इसका श्रेय लेने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। नगर पालिका परिषद की सभासद के पति योगेंद्र कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में राशन की दुकानों पर पुलिस भी लगाई गई है ताकि व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने भी मेहनत उनके वार्ड में वितरण कार्य का शुभारंभ पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रेखा अरोड़ा के पति राधे किशन अरोड़ा ने किया तथा अन्य

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क राशन बांटा

Image
भाजपा कार्यकर्ताओं  द्वारा निशुल्क राशन बांटा मुरादनगर।  में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत तरुण गोस्वामी, रुचि शर्मा, आशीष शर्मा, राकेश शर्मा ने राशन वितरण केंद्रों पर मुफ्त राशन वितरण किया। महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण योजना को पात्रों तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कोई भी पात्र योजना से वांछित न रहे यह भाजपा कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री राकेश गोयल, मंडल उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी शर्मा, रोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई, श्मशान घाट मामला भी उठा

Image
समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली गई, श्मशान घाट मामला भी उठा  मुरादनगर। समाजवादी साइकिल यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सरना मुरादनगर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रवण कुमार त्यागी के नेतृत्व में साइकिल यात्रा मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई। जो ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच से होकर गुजरी जिसमें बड़ी संख्या में नौजवान शामिल हुए। श्रवण त्यागी ने बताया की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की बुनियादी जरूरतों को लेकर और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार पूरी तरीके से युवाओं की व किसानों की अनदेखी कर रही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में एक बार फिर अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के बाद किसानों के नौजवानों के रोजगार के मुद्दे को प्रमुखता पर रखकर काम होगा कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा भी समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में शामिल है। कार्यक्रम में समाजवादी के वरिष्ठ नेता नितिन त्यागी भी शामिल

विधुत सरकार की मार, बिजली 18 रुपए यूनिट का आया बिल

विधुत सरकार की मार, बिजली 18 रुपए यूनिट का आया बिल मुरादनगर।  बिजली ₹18 यूनिट कर दी बिजली विभाग ने विद्युत सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर लोगों की समस्याएं और बढ़ाने के प्रयास कर रही है। क्योंकि लोग अभी तक कोरोना महामारी की मार से उबर नहीं पाए हैं लेकिन यहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को ₹18 प्रति यूनिट का बिल भेजा है। जिसके कारण उसके होश उड़े हुए हैं। गंगा विहार निवासी विनोद कुमार ने अधिशासी अभियंता को शिकायती पत्र भेजा था कि उसके घर में 70 87 13 57 53 संख्या बिजली कनेक्शन है। उसमें 29 जुलाई तक उस पर मीटर में 817 यूनिट रीडिंग थी। जिसका बिल 29700 भेजा गया है, जिसमें बिजली ₹18 प्रति यूनिट पड रही है। उसने बताया कि शिकायत के बाद विभागीय अधिकारी का पत्र मिला है, जिसमें निर्देशित किया गया है कि बिल जमा कराइए तब कोई जांच होगी। इस बिल में कुछ नहीं किया जा सकता। अधिकारियों ने भी शिकायत पर ठीक से ध्यान नहीं दिया। प्रत्येक महीने लिए जाने वाले सभी चार्ज हटाकर भी विभाग का हिसाब किताब ₹18 प्रति यूनिट बैठ रहा है। बिजली विभाग की आए दिन नई-नई शिकायतें मिलती हैं लेकिन समस्याएं उनकी दूर होती हैं

बिजली का तार टूट कर दंपत्ति पर गिरा पति की मौत पत्नी गंभीर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

Image
बिजली का तार टूट कर दंपत्ति पर गिरा पति की मौत पत्नी गंभीर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन  मुरादनगर। बिजली विभाग की लापरवाही ने दो मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठा लिया तथा बच्चों की मां की हालत नाजुक बनी हुई है। आक्रोशित परिजनों ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर थाने पर जमकर हंगामा किया। प्रशासन तथा विद्युत विभाग के उच्चाधिकारी पीड़ित पक्ष से इस बारे में बात कर रहे हैं। बसंतपुर सैंथली निवासी राकेश 32 वर्ष लेखराज जो कि गांव में ही साइबर कैफे की दुकान चलाता था। उसके दो छोटे बच्चे हैं एक लड़का 10 वर्ष एक लड़की 8 वर्ष हैं। राकेश अपनी पत्नी के साथ यहां वैक्सीन लगवाने व सामान खरीदने के लिए आया था। मलिक नगर तिराहे पर दुकान के सामने जैसे ही बाइक खड़ी की तार टूट कर बाइक सवार दंपत्ति के ऊपर जा गिरे। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया, पत्नी का उपचार चल रहा है। यहां नगर में विद्युत लाइनों के कारण अनेक लोगों की अकाल मृत्यु अंग भंग होने के कारण दिव्यांग हो चुके हैं। नगर के राजनीतिक व्यापारिक संग

14 लोग सट्टा लगाते पकड़े गए

Image
14 लोग सट्टा लगाते पकड़े गए  मुरादनर। थाना क्षेत्र के कस्बे मे कृष्णा कॉलोनी वाली गली के पीछे निर्माणाधीन मकान में सट्टा लगाते हुए 14 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी हरवीर सिंह ने यह बताया कि काफी समय से मुखबिर की सूचना मिल रही थी कि कस्बा क्षेत्र में सट्टा लगाने का काम चल रहा है। कल मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंच कर देखा कि काफी सारे व्यक्ति एक जगह इकट्ठे होकर सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान उनके पास से 5105 रुपए वह सट्टे की पर्ची बरामद हुई। सट्टा लगवाने वालों में देवेन्द्र पुत्र भगवानदास निवासी गोशाला फाटक गली नं. 4 थाना कोतवाली गा०बाद, ललित पुत्र सत्यनारायण निवासी मुरादनगर, देवेन्द्र पुत्र सत्यनारायण, सलमान पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम खिमावती, प्रदीप पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम खिमावती, जब्बार पुत्र अब्दुल करीम निवासी रोहटा जिला मेरठ, पप्पू पुत्र समेसिंह निवासी चौपाल वाला मोहल्ला कस्बा व थाना मुरादनगर, फिरोज पुत्र मेराजुद्दीन निवासी गांधी कॉलोनी मुरादनगर, सानिद पुत्र नईमुद्दीन निवासी आर्यनगर, इसराईल पुत्र

भाजपाइयों ने लगाया टीका कैंप

Image
भाजपाइयों ने लगाया टीका कैंप मुरादनगर। संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष व पप्पू पहलवान महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल के नेतृत्व में नगर मंडल क्षेत्र में टीकाकरण कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के प्रथम व द्वितीय खुराक लोगों को दी गई। सुबह 8:00 बजे से 5:30 टीकाकरण चला लगभग 725 लोगों को वैक्सीन दिया गया। महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महानगर अध्यक्ष व वर्तमान में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और सेवा में लगे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया। मंडल अध्यक्ष नितिन गोयल कार्यकर्ताओं व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश कुमार व उनकी पूरी टीम का धन्यवाद व सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व पालिका परिषद की अध्यक्ष रेखा अरोड़ा के पति राधे कृष्ण अरोड़ा,  जीडीए सदस्य केशव त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद भारती, संजीव त्यागी, राकेश गोयल, अमरीश गोयल, मनोज शर्मा, लोकेश जाटव, मोहित त

छात्र-छात्राओं ने फिर बाजी मारी

Image
छात्र-छात्राओं ने फिर बाजी मारी मुरादनगर। इस वर्ष पूर्णज्ञानान्जलि इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर सैन्थली मुरादनगर में दसवीं कक्षा का रिजल्ट विगत वर्षों की तरह शानदार रहा है। यह जानकारी चौधरी योगेंद्र सिंह ने देते हुए बताया कि विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र छात्रा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिस के स्थान पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा फल तैयार किए गए हैं। विद्यालय के हर्ष सिंह ,आर्यन सैफी, साक्षी सिंह, साक्षी शर्मा, अनुषि, वत्स मेधावी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक योगेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू देवी ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है। उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। विद्यालय प्रशासक लोकेश वर्मा और सयोजिका प्रिय

जीडीए कार्यवाही से पहले डीलर खुद बसवाते हैं आशियाने, मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो जाएंगे जमीनों के दाम

Image
जीडीए कार्यवाही से पहले डीलर खुद बसवाते हैं आशियाने, मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो जाएंगे जमीनों के दाम मुरादनगर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मुरादनगर क्षेत्र में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही कालोनियों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं। अवैध बता कर कुछ निर्माणों को तोड़ा गया है जहां तोड़फोड़ की कार्रवाई संभव नहीं थी, उनको भी चिन्हित किया गया है। जिसके कारण प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाले निराश हैं और जो लोग एक छोटा सा आशियाना बनाने का सपना देख रहे थे उन्हें भी अपनी आशाओं पर पानी फिरता दिख रहा है। क्षेत्र में अभी तक जितनी भी कॉलोनी अब बनी है उनमें से एक भी कॉलोनी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं है। आम लोगों का सवाल है कि जब यह कालोनियां कट रही थी डीलर मकान बना रहे थे तब जीडीए वाले कहां थे। अवैध कालोनियों के निर्माण में जीडीए के कर्मचारी अधिकारियों का पूरा सहयोग प्रॉपर्टी डीलरों को मिलता रहा है। अधिकांश उन्हीं कालोनियों पर बुलडोजर चलता है जहां से जीडीए के कर्मचारियों अधिकारियों से सेटिंग नहीं हो जाती, उसके बाद पूरी कॉलोनी कट जाती है। प्लॉट बिक जाते हैं मकान बनने शुरू होने पर एक बार फिर ज

लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम

Image
लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के 10 वीं के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम 3 अगस्त को सीबीएसई द्वारा घोषित हुआ। जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल ने सभी छात्रों को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी। तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की स्कूल के प्रधानाचार्य सोमगिरी ने अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रथम पड़ाव है अभी आगे और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है। जिससे सभी छात्र शत प्रतिशत अंक लाकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन करें। छात्रा सानवी त्यागी ने 88.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि हिमांशी राठी 86.6 % अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रही। तानिया 86.4 % तृतीय ,सानिया 85.2%, वेदांत 85% अंक प्राप्त कर चौथे व पांचवें स्थान पर रहे। यह जानकारी अध्यापक हरीश कुमार ने बताया कि परीक्षा फल सोच के अनुरूप ही रहा।

कांग्रेस श्रीपाल के लिए विधानसभा का टिकट मांगा

Image
कांग्रेस श्रीपाल के लिए विधानसभा का टिकट मांगा मुरादनगर। कांग्रेस के एक धड़े ने श्रीपाल के लिए पार्टी नेतृत्व से विधानसभा का टिकट मांगा है। इस समय यहां की कांग्रेस 2 गुटों पुराने वरिष्ठ जिन्हें नए नेता कांग्रेसी ही नहीं मांगते लेकिन उनके पास लंबे समय का अनुभव व पार्टी को देने के लिए बहुत है। कुछ है दूसरा पक्ष वह है जो पद को महत्व देते हैं यही कारण है कि यहां मजबूती से काम करने वाले कांग्रेसी आपसी फूट के कारण ही महत्वहीन होकर रह गए हैं। इस बारे में कांग्रेस में कई पदों पर रह चुके महताब पठान ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरु हो गई है। गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे संभावित प्रत्याशियों के आवेदन पत्र लिए गए हैं। मुरादनगर से कांग्रेस के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी पूर्व नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य श्रीपाल ने कांग्रेस से टिकट की दावेदारी पेश की है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य अभय त्यागी, राजू वरिष्ठ उत्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य चौधरी विरेंद्र सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष, मुस्तकीम नेताज

श्मशान घाट पीड़ित परिवारों की महिलाएं पहुंची लखनऊ

Image
श्मशान घाट पीड़ित परिवारों की महिलाएं पहुंची लखनऊ  मुरादनगर। मृतकों के परिवारों की महिलाएं पहुंची मुख्यमंत्री के द्वार सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को नौकरी मकान देने तथा मामले की जांच करा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर पीड़ितों ने अधिकारियों राजनीतिज्ञों से भी गुहार लगाई गई। लेकिन कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला इस बारे में पुष्पा, पिंकी, कविता, ममता ने बताया कि वह यहां से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लखनऊ गई थी। लेकिन किसी कारणवश मुख्यमंत्री बाहर थे उनके जनसंपर्क अधिकारी ने उनकी बातें ध्यान से सुनी उनसे नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र लिखवाया और हमारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। ममता ने बताया कि पत्र में लिखा गया है कि 3 जनवरी 2021 की दोपहर उखलारसी श्मशान घाट की नवनिर्मित छत जो कि नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई थी। उस समय गिर गई जब एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। 24 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा एक व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। इसके अलावा 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थ

हत्या को आत्महत्या में दर्ज करने पर मृतक पक्ष के लोगों ने किया थाने पर हंगामा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Image
हत्या को आत्महत्या में दर्ज करने पर मृतक पक्ष के लोगों ने किया थाने पर हंगामा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप मुरादनगर। पुलिस हत्या जैसे गंभीर अपराध में भी धाराओं का खेल कर अपराध के मामले में लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर मृतका पक्ष के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हंगामा किया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। महिला कल्याण सुरक्षा की बात करने वाली सरकार में भी महिला संबंधी मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जाता। गांव मकरेड़ा सोनम पत्नी श्रीपाल उम्र 32 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतका पक्ष ने थाने में सूचना दी थी कि उनकी पुत्री का गला घोट कर हत्या का प्रयास किया गया है। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मृतक महिला के पति श्रीपाल को धारा 306 का आरोपी बनाते हुए गिरफ्तारी करना बताया है। मृतक महिला के भाई प्रवीण धामा व माता महेंद्री पत्नी जयकिशन निवासी लोनी श्याम पार्क ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्

बसंत त्यागी का विजय गौड़ के यहां स्वागत

Image
बसंत त्यागी का विजय गौड़ के यहां स्वागत मुरादनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी के पति बसंत त्यागी यहां डागर विहार में स्थित बार एसोसिएशन गाजियाबाद के पूर्व सचिव विजय गौड़ के आवास पर पहुंचे जहां लोगों ने गर्म जोशी से फूल मालाओं द्वारा उनका स्वागत किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विजय गौड़ एडवोकेट ने कहा कि ममता त्यागी, बसंत त्यागी खुद लोगों की समस्याओं को दूर कराने में विश्वास रखते हैं और उनके पीछे पार्टी के कार्यकर्ता हैं। इसलिए वह मुरादनगर के ग्रामीण क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराना प्राथमिक सूची में रखेंगे। इस बारे में विजय गौड़ एडवोकेट ने बताया कि अमित रंजन अध्यक्ष गोविंदपुरम मंडल ग्राम पंचायत सदस्य संदीप पंडित आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

स्कूल खोलने की घोषणा से प्रसन्न है छात्र-छात्राएं - विनोद जिंदल

Image
स्कूल खोलने की घोषणा से प्रसन्न है छात्र-छात्राएं - विनोद जिंदल  मुरादनगर। उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त से स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल ने बताया कि 50% की क्षमता से उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। जिससे छात्र-छात्राएं भी प्रसन्न है और अभिभावक बच्चों को अब स्कूल भेजने से नहीं डर रहे क्योंकि कोरोना काफी हद तक काबू में आ चुका है। जिंदल ने कहा कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला है। सभी शिक्षण संस्थानों नवीन सत्र से शुरू करने का आदेश दे दिए गए हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में एक सितंबर से शुरू हो होगा। पठन-पाठन उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए समस्त शिक्षण संस्थानों को निर्देशित नियमों कठोरता से पालन करना होगा। शिक्षण संस्थानों के शुरू होने के साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के टीकाकरण का कराया जाएगा जिसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे।

हिसाली में निशुल्क चिकित्सा शिविर - पुष्पा सेन प्रधान

Image
हिसाली में निशुल्क चिकित्सा शिविर - पुष्पा सेन प्रधान मुरादनगर। हिसाली ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा सेन ने गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गाँव में लीलावती आयुर्वेद आश्रम के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। गांव तथा आसपास के अन्य गांव के लोगों ने भी शिविर में पहुंचकर लाभ उठाया। दिल्ली की मशहूर लैब रक्त से होने वाली बीमारियों के बारे में जांच की गई और रोगियों को मुफ्त दवा वितरण की गई। प्रधान पुत्र समाज सेवी राहुल सेन ने बताया कि प्रवेश कुमार तंवर, मयंक, पंकज वर्मा, रिषभ पाल गाजियाबाद, मुकेश शर्मा, करावल नगर, संदीप शर्मा मोदीनगर, रामकिशोर त्यागी आदि ने शिविर में विशेष सहयोग किया 38 वर्षों से आयुर्वेद के द्वारा लोगों की सेवा करने वाले वैध जी का लोगों ने आभार व्यक्त किया।

संस्था का और किया जाएगा विस्तार महंत कमल गिरी दिल्ली उपाध्यक्ष - मनोज प्रजापति

Image
संस्था का और किया जाएगा विस्तार महंत कमल गिरी दिल्ली उपाध्यक्ष - मनोज प्रजापतिि मुरादनगर। श्रम एवं सेवायोजन के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह के संरक्षण में चल रही संस्था उत्थान एक नई पहल का विस्तार किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ तथा रोजगार के अवसर अधिक बढें। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि महंत कमल गिरी बाबा को दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बाबा अली गांव के स्थाई निवासी हैं। जल्द ही बाबा जी के नेतृत्व में दिल्ली प्रदेश संगठन विस्तार होगा उनके आने से संस्था को एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शक भी मिल गया है। जिससे संगठन अब और तेज गति से लोगों के उत्थान समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेगा प्रजापति ने बताया कि संस्था द्वारा गठित महिला समूह अनेक प्रकार के कार्यों से जुड़ गए हैं। उनसे जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। ऐसे में उन्हें अन्य संसाधन उपलब्ध करा कर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा नव मनोनीत दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष का अपना बड़ा जनाधार है जिसमें सब वर्ग के लोग हैं। उनमें से

कक्षा में 12 में बेटियां अव्वल - योगेंद्र सिंह

Image
  कक्षा में 12 में बेटियां अव्वल - योगेंद्र सिंह मुरादनगर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएससी ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया, सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए। 12वीं के रिजल्ट में कुल 99.37 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पास होने वाले छात्रों में 99.13 फीसदी लड़के और 99.67 प्रतिशत लड़कियां हैं। इस वर्ष पूर्णज्ञानान्जलि इंटरनेशनल स्कूल बसंतपुर सैन्थली मुरादनगर में 12वीं कक्षा का रिजल्ट विगत वर्षों की तरह शानदार रहा है। विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल रहे विद्यालय का रिजल्ट इस बार 100 प्रतिशत है।  इस साल सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। जिसकी वजह से आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किए गए हैं। विद्यालय से स्नेहा त्यागी, उत्कर्ष सिंह, प्रियांशु सिंह, प्राची, उरिष्मा त्यागी एवं हिमांशी मेधावी विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रबंधक योगेंद्र सिंह और प्रधानाचार्या मंजू देवी ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल एवं सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के

पति ने ली पत्नी की जान

पति ने ली पत्नी की जान  मुरादनगर। गांव मकरेड़ा में महिला की पति ने ही गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया जिसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संदेश पुत्र श्रीपाल का अपनी पत्नी से ससुराल जाने को लेकर विवाद हो गया था वह इतना बढा की पति पत्नी की जान लेने पर आमादा हो गया और उसने पत्नी सोनम उम्र 32 वर्ष का रस्सी से गला घोंट दिया। उसने अपने आप को किसी तरह से उसके चंगुल से बचा अपने मायके सूचना दी। परिजनों ने आकर उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। महिला के दो छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष और 4 वर्ष है। पुलिस ने महिला के पति को पहले से ही हिरासत ने लिया हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ओमसन पब्लिक स्कूल इंटर में सब पास

ओमसन पब्लिक स्कूल इंटर में सब पास मुरादनगर। मेरठ दिल्ली हाईवे स्थित ओमसन पब्लिक स्कूल का कक्षा 12 परीक्षाफल सत प्रतिशत रहा हालांकि कुछ छात्र-छात्राएं परीक्षाएं न होने के कारण निराश हैं। इस बात की खुशी भी है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद होने से शिक्षण में व्यवधान आया उस की भरपाई के लिए सरकार ने मौका दिया है। प्रबंधक अशोक गुप्ता ने बताया कि यह सरकार का बच्चों के प्रति बड़ा फैसला है इससे बच्चों को काफी लाभ होगा।

लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या स्कूल के छात्र-छात्राएं में खुशी

Image
लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या स्कूल के छात्र-छात्राएं में खुशी मुरादनगर। लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र -छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें सभी छात्र छात्राएं अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए तथा विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंधक विनोद जिंदल ने सभी छात्रों को अच्छे परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की। स्कूल के प्रधानाचार्य सोमगिरी ने अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई का पात्र बताया तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्र प्रियांश शर्मा ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि ईशू 91% अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रही आयुषी त्यागी व सुजल 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। अध्यापक हरीश कुमार ने यह जानकारी दी।

एकलव्य इंटर कॉलेज प्रेरणा प्रथम तरुणा द्वितीय

Image
एकलव्य इंटर कॉलेज प्रेरणा प्रथम तरुणा द्वितीय मुरादनगर।  प्रेरणा कश्यप 93 प्रथम 82 प्रतिशत नंबर लेकर तरूणा चौधरी द्वितीय रही। पाइपलाइन रोड स्थित एकलव्य पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष हैंडलूम पावरलूम एसोसिएशन के संरक्षक चौधरी सतपाल सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा बिना परीक्षा पास किए जाने से छात्र छात्राओं का 1 वर्ष बच गया। बच्चे कोरोना काल में बाधित हुई शिक्षा को तेजी से बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि हमने लॉकडाउन के दौरान भी जितना संभव था वह बच्चों को उपलब्ध कराया।

मुरादनगर हिंदी हाई स्कूल में भावना ने बाजी मारी

Image
  मुरादनगर हिंदी हाई स्कूल में भावना ने बाजी मारी मुरादनगर। जवाहरलाल गर्ल्स मेमोरियल आयुध निर्माणी कॉलेज की छात्रा भावना ने उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 के घोषित परिणामों में उच्च अंक प्राप्त किए हैं।

विभिन्न मामलों में सात गिरफ्तार

  विभिन्न मामलों में सात गिरफ्तार मुरादनगर।  गंग नहर में नहाने पर पाबंदी लगाई हुई है। परंतु उसके बावजूद लोग नहीं मान रहे हैं। पुलिस ने गांव रेवड़ा रेवड़ी निवासी परवीन पुत्र सुभाष नहाने के लिए गया गंग नहर में नहाने के लिए मंदिर के सेवादारों ने मना किया। जिसको लेकर प्रवीण व सेवादारों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा मनीष पुत्र सुरेंद्र निवासी कस्बा शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसके अलावा गांव भोवापुर में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में गाली गलौज वह मारपीट करने लगे, पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में अजय पुत्र तेजपाल, सौरभ पुत्र ओमवीर, अजय पुत्र राजवीर, सागर पुत्र धीरज, पुत्र गण यशपाल गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी की हत्या का प्रयास पति गिरफ्तार

पत्नी की हत्या का प्रयास पति गिरफ्तार गांव मकरेड़ा में महिला की पति ने ही गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। संदेश पुत्र श्रीपाल का अपनी पत्नी से ससुराल जाने को लेकर विवाद हो गया जो इतना बढा की पति पत्नी की जान लेने पर आमादा हो गया और उसने पत्नी सोनम उम्र 32 वर्ष का रस्सी से गला घोंट दिया। उसने अपने आप को किसी तरह से उसके चंगुल से बचा अपने मायके सूचना दी। परिजनों ने आकर उसे अस्पताल पहुंचाया महिला के दो छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष और 4 वर्ष है। पुलिस महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ब्लाक प्रमुख का स्वागत

Image
  ब्लाक प्रमुख का स्वागत  मुरादनगर । ब्लॉक प्रमुख का यहाँ गांव खुर्रमपुर स्थित बीकेडी स्कूल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजीव त्यागी ने कहा कि गाँवो में विकास के लिए ग्राम प्रधानों के साथ गोष्ठी कर विकास कार्यों की योजना बनायीं जाएगी। गांव की समस्याओं का गांव में ही बैठकर समाधान किया जाएगा। आपसी भाईचारा तथा खुशहाली बनी रहे ऐसे सतत प्रयास किया जाएंगे, क्योंकि सौहार्द ही विकास का मार्ग है उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में योगी सरकार को पूर्ण बहुमत से दोबारा सत्ता में लाने हेतु युवाओं का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद रामकिशन बंधु ने की उन्होंने बताया कि तथा संचालन भूषण त्यागी ने किया बीकेडी स्कूल के ललित त्यागी, संजीव त्यागी, अमित त्यागी, पवन त्यागी, असालतनगर के प्रधान पति अनुज त्यागी, मूलचंद गुप्ता, प्रिंस त्यागी, विकास त्यागी, अश्विनी त्यागी, राज बब्बर त्यागी, पवन त्यागी, मनोज त्यागी, साधुराम त्यागी, मोहित त्यागी आदि उपस्थित रहे।

ऋषि हत्याकांड में एक और गिरफ्तार

ऋषि हत्याकांड में एक और गिरफ्तार मुरादनगर। उखलारसी में आयुध निर्माणी कर्मचारी ऋषि चौधरी हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी अनुज पुत्र सोमपाल निवासी शाहजहांपुर मोदीनगर को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस एक आरोपी अंकित को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस हत्या के मामले का खुलासे का दावा कर गिरफ्तारी कर रही है लेकिन हत्या का क्या कारण था इस विषय में चुप है। लोग भी हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहे उनको जानना चाहते है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि फरार बदमाशों की तत्परता से गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उखलारसी में आयुध निर्माणी कर्मचारी फाइनेंसर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। लगभग 3 सप्ताह बाद पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है लेकिन वह भी अभी आधा अधूरा है।

मुरादनगर सीट पर रालोद लड़ेगी सपा से गठबंधन तय अजय प्रमुख

Image
मुरादनगर सीट पर रालोद लड़ेगी सपा से गठबंधन तय अजय प्रमुख मुरादनगर। विधानसभा चुनावों में अब ज्यादा लंबा समय नहीं रहा है। सभी पार्टियां मजबूत प्रत्याशियों की तलाश और विधानसभा पहुंचने के प्रत्याशी जीत की संभावनाओं वाली पार्टियों से टिकट लेने के लिए गोटियां बिछाने लगे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष राजापुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख तथा मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोक दल के टिकट पर किस्मत आजमा चुके। चौधरी अजय प्रमुख से इस विषय में उनसे वार्ता हुई जिसमें उन्होंने पार्टी की नीतियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के आदेश अनुसार अभी तक समाजवादी पार्टी से गठबंधन लगभग हो चुका है। अधिकारिक घोषणा बाकी है इसके अलावा कुछ और छोटे दलों से भी गठबंधन होने की संभावना है। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भी लोकदल और समाजवादी पार्टी जिले में मजबूत स्थिति में रही थी। अब पार्टी ने संगठन में बूथ स्तर पर विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी चल रही है और सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और उनकी कमेटियों की बनाने की तैयारियां चल रही हैं। पार्टी इस बार किसान और मजदूरों कि देश में ज

विनीत अग्रवाल शारदा का किया जोरदार स्वागत

Image
विनीत अग्रवाल शारदा का किया जोरदार स्वागत मुरादनगर । भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा का मेरठ जाते हुए बस स्टैंड पर भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। तत्पश्चात उनके कार्यालय पर अपने संबोधन में विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सदा व्यापारियों का सहयोग किया है और आगे भी व्यापारियों का मान सम्मान रखते हुए सहयोग करती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार व्यापारियों के लिए काम करती है और व्यापारी हित की बात करने वालों का जमीनी स्तर पर कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा भाजपा की सरकार बनी है बड़े-बड़े उद्योग लगाने के लिए उद्योगपति लालायित है। उन्होंने कहा कि 75 जिलों में 24 घंटे बिजली देने का काम हमारी सरकार ने किया है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में विपक्षी ट्यूटर ट्यूटर खेलते रहे किसी ने भी महामारी में जनता की मदद नहीं की हमारे प्रधानमंत्री काम करते रहे। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री हमारे लिए गौरव की बात है उन्होंने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश मे

ठगों का गिरोह सक्रिय अनजान हाथों में न दें जेवर - लोकेश सोनी

Image
ठगों का गिरोह सक्रिय अनजान हाथों में न दें जेवर - लोकेश सोनी मुरादनगर। सावधान क्षेत्र में आभूषणों की सफाई के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। गिरोह के सदस्यों के निशाने पर ऐसे मकान होते हैं जहां दिन में पुरुष घरों में नहीं रहते और ठग भोली भाली महिलाओं से सोना चांदी ठग ले जाते हैं। ऐसे लोग गलियों में पहुंच कर आभूषण चमकाने सफाई के लिए महिलाओं को बताते हैं महिलाओं को आभूषण उन की चमक की इच्छा हमेशा रहती है। ठग नाम मात्र के लिए सफाई के पैसे बताते हैं और यदि नहीं है तो बाद में भी ले जाने की सुविधा देते हैं। इन ठगों के पास सोने चांदी की ज्वेलरी साफ करने के लिए कुछ घुलनशील केमिकल रहते हैं। जिसमें कुछ समय तक जेवर को डालने से वह उस केमिकल में मिलकर पानी की तरह हो जाता है। ठग इसका ध्यान रखते हैं कि उनकी चोरी का आसानी से पता न चले उतना ही सोना चांदी उतारते हैं। सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने बताया कि वह लोग एक तेजाब में सोना चांदी उतार लेते हैं जिसे विधि द्वारा दोबारा धातु के रूप में ठोस बना लेते हैं। महिलाएं सावधान रहें अपरिचित व्यक्ति के हाथ में अपने गहने न दें क्योंकि आपके

पानी की टंकी का मोटर खराब नहीं हो रही सुनवाई - दिनेश सभासद

Image
पानी की टंकी का मोटर खराब नहीं हो रही सुनवाई - दिनेश सभासद मुरादनगर। नगर पालिका में आम नागरिकों की समस्याओं का कैसे निराकरण होगा जब सभासद द्वारा बताया गई गंभीर पेयजल की समस्या का भी समाधान नहीं हो पा रहा। संबंधित कालोनियों के लोग भीषण गर्मी में पानी न होने के कारण बड़ी परेशानी में है। नगर पालिका परिषद के वार्ड 4 के सभासद दिनेश कुमार ने बताया कि उनके वार्ड में उखलारसी स्थित पानी की टंकी की मोटर लंबे समय से खराब है। जिसके कारण क्षेत्र वासी काफी परेशानी में है वार्ड के मतदाताओं में उन्हें चुनकर सभासद बनाया है। कई बार नगर पालिका में मोटर ठीक करा जलापूर्ति शुरू कराने का अनुरोध कर चुके हैं। लेकिन अभी तक मोटर की मरम्मत न होने के कारण लोगों के सामने पेयजल की भी समस्या खड़ी हो गई है इस बारे में उन्होंने उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया है।

टीकाकरण केंद्र बरसात धूप से बचाव पीने का पानी तक नहीं

Image
टीकाकरण केंद्र बरसात धूप से बचाव पीने का पानी तक नहीं मुरादनगर। सरकार कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर सबसे टीका लगवाने की अपील कर रही है। उसका असर भी हो रहा है लोग टीका लगवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं लेकिन टीका केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण बहुत से लोग बिना टीका लगवाए ही केंद्र से वापिस लौट रहे हैं। वहां उपस्थित कर्मचारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया तथा बारी आने तक बैठने का तो क्या खड़े होने का अभी ठीक से स्थान नहीं है। भीषण गर्मी में न धूप से बचने के लिए छाया है ओर ना ही पीने का पानी, शौचालय बरसात में भीगने से बचने के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं है। उखलारसी स्थित चंपा देवी स्कूल में बारिश के कारण पानी भर गया लोगों को कीचड़ पानी से होकर टीका लगवाने केंद्र के अंदर जाना पड़ रहा है। ऊपर से बारिश नीचे से गंदा पानी उसके बीच टीकाकरण लोगों के स्वास्थ्य को भी बिगाड़ सकता है। टीकाकरण केंद्र पर मौजूद लोगों ने बताया कि टीकाकरण शुरू होने के बाद 2 दिन पीने के पानी का टैंकर यहां खड़ा करवाया गया था। लेकिन उसके बाद वह भी आना बंद हो गया। घंटों नंबर आने तक लोग प्यासे ख

बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करते लोग

Image
बिजली घर पर धरना प्रदर्शन करते लोग मुरादनगर। लोगों के धरने प्रदर्शन के बाद विद्युत विभाग ने नगर की फ्रेंड्स कॉलोनी शंकर विहार शिवम विहार सहित आधा दर्जन कालोनियों से अधिक के ऊपर से जा रही है। विद्युत लाइनों को मकानों के ऊपर से हटाकर रास्तों से निकाला जाएगा। जिसके कारण बिजली लाइनों से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्युत कार्यालय पहुंचे लोगों को अधिकारियों ने लाइन हटाने के लिए स्टीमेट बनाकर भेजने की जानकारी देकर शांत किया। इस बार मौके पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। कॉलोनी वासियों ने बताया कि इन लाइनों से कई हादसे हो चुके हैं कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। अब विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया है कि आबादी के ऊपर से शीघ्र ही लाइने हटा दी जाएंगी।

मुठभेड़ में घायल बदमाश गया जेल पुलिस नहीं बता रही हत्या की ठोस वजह

मुठभेड़ में घायल बदमाश गया जेल पुलिस नहीं बता रही हत्या की ठोस वजह  मुरादनगर। ऋषि हत्याकांड में शामिल बताए गए मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश अंकित को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। पुलिस अभी तक हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहे उसका जवाब ठीक प्रकार से नहीं दे पा रही है और न ही फरार बदमाशों के बारे में कुछ पता लग सका है। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद घायल अंकित को जेल भेज दिया गया है। उसे रिमांड पर लाकर पूछताछ की जाएगी तथा फरार बदमाशों की तत्परता से गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उखलारसी में आयुध निर्माणी कर्मचारी फाइनेंसर प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। सोमवार को पुलिस ने दावा किया था कि गंग नहर पर मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया तथा उसके दो साथी फरार हो गए इन्हीं लोगों ने ऋषि की हत्या की थी। लगभग 2 सप्ताह बाद पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे का दावा किया है लेकिन वह भी अभी आधा अधूरा है।

नगर पालिका डलवा रही है गंग नहर पर कूड़

Image
नगर पालिका डलवा रही है गंग नहर पर कूड़  मुरादनगर। गंग नहर पर लोगों के नहाने पर शासन प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर रोक लगाई हुई है। लेकिन पुलिस वहां पहुंच कर स्नान करने वालों को नहीं रोक सकी। वह कार्य अब नगर पालिका परिषद के कर्मचारी कर रहे हैं। गंग नहर के घाटों के आसपास किनारों पर गंदगी के ढेर लगाए जा रहे हैं जिसके कारण उठी दुर्गंध लोगों को वहां रुकने नहीं दे रही। ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर गीला कूड़ा भी ले जाया जा रहा है जोकि हाईवे पर कीचड़ बना रहा है। जिसके कारण कई दुपहिया वाहन चालक सड़क पर फिसल कर घायल हो चुके हैं और यदि हालात यही रहे तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नगर पालिका द्वारा गंग नहर किनारे डाला गया कूड़ा नहर में चला जाता है और गंग नहर का पानी भी दूषित होता है। नदियों नहरों में नाले नालियों का पानी तथा गंदगी डालने पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी यहां खुलेआम शहर की गंदगी नहर में डाली जा रही है। जिससे सरकारी नियम कायदे की धज्जियां उड़ रही हैं वहीं राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि लोगों के द्वारा मना करने के बाव

न्यायालय के आदेशों पर मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेशों पर मुकदमा दर्ज मुरादनगर। पुलिस द्वारा घटनाओं को छिपाना पीड़ितों को थाने से चलते कर देना आम है। महिला अपने पति के अपहरण हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के लिए थाने के चक्कर लगाती रही, लेकिन पुलिस उसे निराश करती रही। ऐसे गंभीर आरोपों में भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ने किया जाना उसकी कार्यशैली की पोल खोलता है। पाइप लाइन रोड स्थित गांव मोहम्मदाबाद निवासी श्रीपाल अचानक लापता हो गया। उसकी पत्नी पायल ने कार्रवाई के लिए थाने के अनगिनत चक्कर लगाए। अपने पति के अपहरण हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की बात कहते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी पीड़िता ने न्यायालय में इस मामले को ले गई न्यायालय ने पीड़िता का दुख समझते हुए स्थानीय पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन महिला के पति का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उसने दैनिक वीर अर्जुन प्रतिनिधि मुकेश सोनी से बताया कि पुलिस गंभीरता से कार्यवाही करती तो शायद उसे पति का पता मिल गया होता।

व्यापारियों ने शनिवार रविवार लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की

Image
व्यापारियों ने शनिवार रविवार लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की  मुरादनगर। व्यापारियों ने शनिवार तथा रविवार लॉकडाउन समाप्त करने का आग्रह किया है। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आपके नेतृत्व में जिस सफलता से कोविड-19 की दूसरी लहर पर काबू पाया गया है। उसकी प्रशंसा अभी हाल में ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वाराणसी में की गई। आपकी कार्य कुशलता को देश ही नहीं विश्व ने भी स्वीकार किया है जिसका परिणाम है। प्रदेश में कोरोना काबू में है और 53 से अधिक जिले इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और शेष जिलों में भी कोरोना संक्रमित की संख्या एक अक्षर में है। तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार समय समय पर लॉक डाउन में ढील देते हुए, बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए जिसके परिणाम स्वरुप छोटे तबके के लोगों को भी रोज़गार मिल सका है। प्रदेश के 50 लाख से अधिक व्यापारी आपसे अनुरोध करते हैं कि कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रदेश में शनिवार एवं रविवार के लॉक डाउन को हटा दिया जाए। शनिवार एवं रविवार को बाजार बन्द होने का सबसे ज्यादा फायदा ई-कॉमर्

श्मशान घाट नरसंहार पुलिस ने की मानवीय संवेदनाएं तार तार मृतक के परिजन- पंचायतनामें के लिए 3 महीने से खा हैं रहे धक्के

श्मशान घाट नरसंहार पुलिस ने की मानवीय संवेदनाएं तार तार मृतक के परिजन- पंचायतनामें के लिए 3 महीने से खा हैं रहे धक्के  मुरादनगर। जिन हादसों के पीछे कहीं न कहीं सरकारी भ्रष्टाचार होता है। उन घटनाओं से पीड़ित लोगों को शांत करने के लिए सरकारी अधिकारी तथा सत्ताधारी पार्टी के नेता तमाम तरह से सहायता दिलाने की बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, ताकि कोई भारी बवाल न हो जाए लेकिन जनता का गुस्सा ठंडा पढ़ते ही जिन पीड़ितों के यहां उन्होंने कई दिन चक्कर लगाए होते हैं। उन्हीं लोगों को समय पर अधिकारी नेता दोनों ही भूल जाते हैं पुलिस प्रशासन ने मानवीय संवेदनाएं भी भुला दी हैं। नगर पालिका घोटाले के कारण गिरी श्मशान घाट के बरांडे की छत के नीचे दब कर अपनी जान गंवाने वाले के परिजन उसकी बीमा पॉलिसी का रुपया लेने के लिए भटक रहे हैं। लेकिन वह उन्हें नहीं मिल रहा कारण है पुलिस प्रशासन की उदासीनता तथा सरकारी विभागों में सामंजस्य की कमी बीमा कंपनी वालों ने मृतक के पंचनामा की प्रति मांगी है। परिवार 3 महीने से एक थाने से दूसरे थाने चक्कर काट रहा है लेकिन उन्हें एक थाने से दूसरे थाने दौड़ाया जा रहा है लेकिन उन्हें

मुरादनगर क्षेत्र के मलिक नगर में सड़क गड्ढों में हुई तब्दील

Image
मुरादनगर क्षेत्र के मलिक नगर में सड़क गड्ढों में हुई तब्दील संवादाता - राहुल दास सपा पार्टी के नगर उपाध्यक्ष टोनी सैफी ने नगर पालिका को प्रार्थना पत्र लिखकर अवगत कराया, टोनी सैफी वार्ड नंबर 18 मलिक नगर में रहते हैं जहां पर सड़के टूटी हैं जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। बारिश के समय पर जलभराव होने के कारण किसी ना किसी हादसे का डर लोगों के मन में बना रहता है। आने वाले समय में कोई बड़ा हादसा ना हो इसीलिए यह पत्र देकर मुरादनगर नगरपालिका को अवगत कराया। यहां के स्थाई निवासी लोगों का कहना है कि नगर पालिका मुरादनगर की ओर से मलिक नगर कालोनी मे नहीं कोई साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है और ना ही यहां पर गली नालियों की साफ सफाई होती है। सड़के टूटी है आए दिन किसी न किसी हादसे का डर लोगों को सताता रहता है।

ऋषि हत्याकांड बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ एक के पैर में गोली लगी तीन फरार

Image
ऋषि हत्याकांड बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ एक के पैर में गोली लगी तीन फरार मुरादनगर। यहां गंग नहर के निकट बदमाशों व पुलिस के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके अन्य साथी फरार होने में कामयाब रहे इस बारे में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर इरज राजा ने बताया कि अंकित तथा उसके साथियों ने उखलारसी निवासी आयुध निर्माणी कर्मचारी ऋषि चौधरी तथा उसके रिश्तेदार सुमित पर दिनदहाड़े कई राउंड गोलियां चलाई थी। ऋषि चौधरी पुत्र रणवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। सुमित का अभी इलाज चल रहा है मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि बदमाश गंग नहर किनारे सड़क से कहीं फरार होने की तैयारी में है। सूचना पर पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी एक बाइक पर आ रहे तीन युवकों को पुलिस ने रोका जवाब में उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश अंकित को गोली लग गई। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके फरार साथियों की तलाश के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है बदमाशों ने घटना में इस्तेमाल बाइक मोदीनगर से हत्याक

नहीं हो रही सफाई उप जिलाधिकारी से शिकायत

नहीं हो रही सफाई उप जिलाधिकारी से शिकायत मुरादनगर। वार्ड नं0 24 व 11 में नगरपालिका द्वारा कोई सफाई नही कराई जाती। अगर नाली की सफाई कराई जाती है नाली से निकला कूड़ा गलियों में पड़ा रहता है। इस बारे में जदयू नेता अमित त्यागी उर्फ गुड्डू ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थिति की जानकारी देते हुए सफाई व्यवस्था में सुधार कराने की मांग करते हुए बताया है कि वार्ड के निवासियों को गंदगी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गंदगी का कारण क्षेत्र में दुर्गंध तथा बरसात में संक्रामक बीमारियों का भी खतरा पैदा हो गया है।

सावन का पहला सोमवार - शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा

Image
सावन का पहला सोमवार - शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा मुरादनगर। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया सुराना घूमेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर में आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे। शिव भक्तों ने शिवालय में दूध गंगा जल एवं बेल पत्र व फल आदि अर्पित किए। अ. भा. परशुराम सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं विनोद मिश्रा ने सुराना के प्राचीन शिव मन्दिर में सपरिवार पौराणिक मंदिर पहुंचे और विधि विधान से भगवान भोले शंकर की पिण्डी गाय का दूध व गंगा जल से जलाभिषेक कर आराधना की। यशोदा मिश्रा, आकाश गौरव शर्मा, प्रमोद कौशिक राष्ट्रीय संघठन सचिव, महेश गर्ग, नरेन्द्र शर्मा पूर्व सभासद, मीनम मिश्रा, सानिया, अनमोल, आरव, शुभी प्रवीण शर्मा, सोनू शर्मा, शिवम पंकज शर्मा, मोनिका, काव्या सभासद दीपक शर्मा, रोहताश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, सुशील कुमार गोयल जलाभिषेक किया। मुरादनगर राधाकृष्ण बड़ा मन्दिर मोहल्ला ब्रह्मणान, सोतिवाला मन्दिर मोहल्ला महाजनान, काली गली शिव मन्दिर, सरना वाली गली छोटा मन्दिर, विजय मंडी शिव मंदिर, बस स्टैंड शिव

गंगाजल में विलीन हो जाती हैं अस्थि दुनिया में यहीं भगवान वराह मंदिर तुलसीदास का जन्म भी यहीं हुआ था

Image
 गंगाजल में विलीन हो जाती हैं अस्थि दुनिया में यहीं भगवान वराह मंदिर तुलसीदास का जन्म भी यहीं हुआ था मुरादनगर । तीर्थ सोरों शूकर क्षेत्र में स्थित गंगा जी में अस्थियां पानी में बदल जाती हैं विश्व में भगवान वराह का एकमात्र मंदिर भी यही है। श्री रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी श्री तुलसीदास की जन्म स्थली भी यही है। उसके कई सबूत मौजूद हैं यह जानकारी बी.एस.सी. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रियंका सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बस ट्रेन दोनों से ही वहां पहुंचा जा सकता है। गाजियाबाद से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है राजस्थान हरियाणा से यहां बड़ी संख्या में यात्रा के लिए पहुंचते हैं। पूरे विश्व में भगवान वराह का एकमात्र मंदिर भी यहां स्थित गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के 24 घंटे में पानी में समा जाती हैं। यहां हर प्रदेश जिले पंडे रहते हैं जिनके पास कई पीढ़ियों की जानकारियां है। कभी-कभी न्यायालय भी उन जानकारियों के अधिकार पर निर्णय ले लेते हैं यहां से हरियाणा राजस्थान के शिव भक्त कार्ड भी ले जाते हैं। क्योंकि बहुत बड़ा मेला होता है माघ महीने में यहां गंगा स्नान का मेला लगता है जिसमें बड़ी संख्या

वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए कर रहे हैं प्रदूषण पर कंट्रोल करने की पहल युवा जल संरक्षण समिति

Image
वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए कर रहे हैं प्रदूषण पर कंट्रोल करने की पहल युवा जल संरक्षण समिति मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति जो पिछले काफी समय से मुरादनगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में जल संरक्षण अभियान चला रही है। कोनारो काल में उसके द्वारा एक नई पहल देखने को मिली।समिति के राष्ट्रीय सचिव निशांत भारद्वाज ने बताया कि देशभर में इन दिनों प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के जरिए प्रदूषण पर कंट्रोल करने की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांशतः प्लास्टिक की बोतलों को हम एक बार इस्तेमाल  करने के उपरांत कूड़े-कचरे में फेंक देते हैं लेकिन किसी भी चीज को बेकार समझकर यों ही न फेंकें। हर चीज का दोबारा प्रयोग हो सकता है। बस थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत होती है और यही बात युवा जल संरक्षण समिति के जल योद्धाओं ने  कोरोना काल में घर बैठे खाली समय में सिद्ध भी की है। उन्होंने कोरोना काल में प्लास्टिक की सैकड़ों बोतलों को एकत्रित कर उन्हें गमले के रूप में इस्तेमाल कर प्लांटेशन का काम शुरू किया है। साथ ही उन्होंने फ्रूटीयों के पैकेट में पौधों को उगाकर लोगों के सामने एक उदाहरण पेश किया

श्मशान घाट त्रासदी कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों की सहायता का किया अनुरोध

Image
श्मशान घाट त्रासदी कांग्रेस नेता ने प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों की सहायता का किया अनुरोध मुरादनगर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जिले के वरिष्ठ महासचिव रहे महताब पठान ने 3 जनवरी 2021 को हुई त्रासदी से पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा जो भी सहायता देने की घोषणा की थी। वह न मिलने पर  पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पत्र लिखकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने में सहयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 3 जनवरी को नगर पालिका परिषद द्वारा नवनिर्मित श्मशान घाट घर की छत वहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए लोगों पर गिर गई थी। 24 लोगों की मौके पर मौत तथा एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना वाले दिन जिला अधिकारी ने पीड़ित परिवारों को दो लाख रुपए आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। जिसके विरोध में लोगों ने अपने कुछ मृतकों के शव हाईवे पर रखकर दिल्ली मेरठ हाईवे जाम कर दिया था। घंटों जाम चलने के बाद उच्चाधिकारी मौके पर आए और 10 लाख रुपए नगद परिवार के सदस्य को नौकरी तथा किराए पर रहने वाले परिवारों को मकान देने का आश्वासन देकर जाम खुल

युवती लापता - अनिष्टा की आशंका

युवती लापता - अनिष्टा की आशंका मुरादनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में यूवती लापता हो गई परिजनों ने लगाई अनिष्ट की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 19 वर्षीय पुत्री दिनांक 22-7 -21 से सुबह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। कॉफी तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला है, थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने कहा कि युवती को तलाश करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही युवती को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

दबंग रास्ता न मिलने पर बुग्गी को मारी कार से टक्कर, युवती के साथ मारपीट भाई भी घायल

दबंग रास्ता न मिलने पर बुग्गी को मारी कार से टक्कर, युवती के साथ मारपीट भाई भी घायल  मुरादनगर। दबंगों ने पहले बुग्गी से कार ने टक्कर मारी विरोध करने पर युवती से मारपीट अभद्रता की गई। उसको बचाने आए भाई पर भी दबंगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव सुठारी निवासी कमलेश पत्नी विजयपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पुत्र विश्वास व उसकी बेटी शालू घर से बुग्गी लेकर खेत में पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे। आगे शंकरा रास्ता होने के कारण वह कार को रास्ता नहीं दे पाए। इसी से गुस्साए दबंगों ने कार से उनकी बुग्गी को टक्कर मार दी गाड़ी में बैठे अंकित पुत्र विक्रम, रोहित पुत्र राकेश, योगेंद्र पुत्र सुरेंद्र व दो अज्ञात युवकों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उन्होंने उनको लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिओम सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।